Class 10th science objective question

WhatsApp Group Join Now

Class 10th science objective question

 

(1) निम्नलिखित में से किस धातु से सोलर सेल बना होता है ?

(A) सोना

(B) सिलिकन 

(C) जस्ता

(D) प्लेटिनम

(2) विद्युत प्रतिरोध के कारण चालक में उत्पन्न होता है :

(A) प्रत्यास्थता

(B) चुंबकत्व

(C) ऊष्मीय प्रभाव

(D) इनमें से कोई नहीं

(3) प्रतिरोध का मान बढ़ाने के लिए प्रतिरोधकों को जोड़ा जाना चाहिए :

(A) पार्श्वक्रम में 

(B) श्रेणीक्रम में 

(C) क और ख दोनों

(D) इनमें से कोई नही

(4) श्वेत प्रकाश में वर्ण- विक्षेपण उत्पन्न करता है:

(S) काँच की झिल्ली

(B) समतल दर्पण

(C) गोलीय दर्पण

(D) प्रिज्म

(5) सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल लेंस

(D) उत्तल लेंस

(6) प्रतिबिंब की ऊँचाई और वास्तु के ऊँचाई के अनुपात को कहते हैं –

(A) आवर्धन

(B) संवर्धन

(C) प्रवर्धन 

(D) कोई नहीं

(7) अल्कोहल का अपवर्तनांक है –

(A) 1.33 है

(B) 1.65 है

(C) 1.36 है

(D) 1.31 है 

(8) नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है – 

(A) आयरिस द्वारा

(B) नेत्र लेंस द्वारा

(C) सिलियरी पेशियों द्वारा 

(D) काॅनिया द्वारा

(9) प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति कितनी है ?

(A) 100 Hz

(B) 40Hz

(C) 50Hz

(D) 60Hz 

(10) किसी धारावाहिक परिनलिका के भीतर सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र –

(A) समान होता है

(B) असमान होता है 

(C) कोई निश्चित नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

(11) स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?

(A) काँच की सिल्ली

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(D) प्रिज्म

(12) काँच प्रिज्म द्वारा उत्पन्न श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक है ?

(A) लाल

(B) हरा 

(C) पीला

(D) बैंगनी

(13) लेंसों में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

(A) दो

(B) एक

(C) तीन

(D) कोई नहीं

(14) किसी लेंस में बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ हो तो इसे कहते हैं

(A) अवतल लेंस

(B) समतलोत्तल लेंस

(C) उत्तल लेंस

(D) समतलावतल 

(15) रोगियों के नाक कान गले आदि के जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं –

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

(16) प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 2

(D) 1

(17) बिजली के फ्यूज का तार बना होता है –

(A) टिन का 

(B) ताँबे का

(C) ताँबे और टिन दोनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

(18) जिन पदार्थों से विद्युत प्रवाह आसानी से नहीं होती है उसे कहते हैं –

(A) विद्युतरोधी 

(B) विद्युत चालक

(C) क और ख दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(19) परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच का विभावांतर मापा जाता है –

(A) एमीटर से 

(B) वोल्टमीटर से

(C) डायनेमो से

(D) इनमें से कोई नहीं

(20) निम्न में से किसीका अर्थ जल होता है ?

(A) पेट्रो

(B) टर्बो

(C) नाइट्रो

(D) हाइड्रो

(21) तार बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध –

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) बढ़ता घटता नहीं है

(D) इनमें से कोई नही

(22) प्रकाश क्या है ?

(A) कणों की प्रवाह 

(B) आँखों को प्रभावित करने वाली ऊर्जा

(C) तापक्रम बढ़ाने वाली ऊर्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

(23) मंद- प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है ?

(A) कॉर्निया

(B) परितारिका

(C) एरिस 

(D) कोई नहीं

(24) स्थिर विद्युत में आवेश –

(A) विरामावस्था में रहते हैं

(B) गति की अवस्था में रहते हैं

(C) दोनों अवस्था में रहते हैं

(D) किसी भी अवस्था में नहीं रहते

(25) दूर दृष्टि वाली आँखों साफ-साफ देख सकती है –

(A) दूर की वस्तुओं को

(B) निकट की वस्तुओं को

(C) बड़ी वस्तुओं को

(D) इनमें से कोई नहीं

(26) तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है:

(A) परावर्तन

(B) विवर्तन 

(C) अपवर्तन

(D) ध्रुवण

(27) नीला तथा हरा प्रकाश के मिलने पर किस वर्ग का प्रकाश प्राप्त होगा ?

(A) हरा 

(B) स्यान

(C) पीला

(D) नीला

(28) चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है –

(A) ऑस्ट्रैड 

(B) टेसला 

(C) क और ख दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(29) चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की निकटता बतलाता है –

(A) क्षेत्र का मान 

(B) मान और दिशा 

(C) क्षेत्र की दिशा

(D) इनमें से कोई नहीं

(30) दर्पण की चौड़ाई को कहा जाता है –

(A) फोकस

(B) द्वारक 

(C) ध्रुव

(D) इनमें से कोई नहीं

(31) वे सभी पदार्थ भस्म कहे जाते हैं जो जल में घोलकर किस प्रकार के आयन देते हैं 

(A) हाइड्रोकिस्ल आयर

(B) हाइड्रोजन आयन

(C) हाइड्रोयिम आयन 

(D) इनमें से कोई नहीं

(32) वैसे लवण जो अम्ल और भस्म के पूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहे जाते हैं –

(A) सामान्य लवण

(B) अम्लीय लवण

(C) भस्मीय लवण

(D) इनमें से कोई नहीं

(33) प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ?

(A) कोल्बे ने

(B) वोहलर ने

(C) वर्जिलियस ने 

(D) इनमें से कोई नहीं 

(34) कैल्शियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया कर देता है –

(A) मिथेन 

(B) इथेन 

(C) एथीन 

(D) एथाइन 

(35) लोहा से जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते हैं –

(A) संक्षारण 

(B) गैल्वीनीकरण 

(C) पानी चढ़ाना

(D) विद्युत अपघटन 

(36) निम्नलिखित में कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?

(A) Cu

(B) Hg

(C) Ag

(D) Au 

(37) ग्लूकोज के 1 अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?

(A)4

(B)6

(C)8

(D)12

(38) तत्वों के आवर्त सारणी के प्रारंभिक विकास में किसका प्रमुख योगदान रहा है ?

(A) डाॅवेराइनर का

(B) मोसले का 

(C) मेंडलीफ का

(D) न्यूलैंडस का 

(39) समस्थानिकों के गुणधर्म समान होते हैं लेकिन परमाणु द्रव्यमान – 

(A) समान होते हैं

(B) भिन्न-भिन्न होते हैं

(C)‌ क और ख दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(40) लेड नाइट्रेट तथा पोटेशियम आयोडाइड के बिलियन को मिलाने पर अवक्षेप बनता है। इस अवक्षेप का रंग कैसा होता है ?

(A) श्वेत

(B) भूरा

(C) नीला

(F) पीला

उत्तर – (घ) 

(41) ऑक्सीन है –

(A) एक हार्मोन

(B) वसा

(C) इंजाइम

(D) कार्बोहाइड्रेट

(42) निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?

(A)Li

(B)Ca

(C)Cu

(D)Fe

(43) सिनेबार किसका अयस्क है ?

(A) जस्ता का 

(B) Al का 

(C) Hg का 

(D) Ca का

(44) रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हास कहलाता है –

(A) उपचयन 

(B) अपचयन

(C) संक्षारण

(D) कोई नहीं

(45) अल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है –

(A) जास्तीकरण 

(B) एनोडीकरण 

(C) संक्षारण

(D) इनमें से कोई नहीं

(46) मेंडल ने मटर में कितने गुणों पर कार्य किया था?

(A) 7

(B) 2

(C) 3

(D) 4

(47) श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) अपचयन

(B) संयोजन

(C) ऊष्माक्षेपी

(D) ऊष्माशोषी

(48) He परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

(49) ऑक्जेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

(A) संतरा

(B) टमाटर

(C) सिरका

(D) इमली

(50) निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?

(S) Al

(B) Na

(C) Au

(D) Fe

उत्तर – (ख) 

 

1,b 2,c 3,a 4,d 5,d 6,a 7,c 8,c 9,c 10,a 11,d 12,d 13,a 14,c 15,a 16,c 17,c 18,a 19,b 20,d 21,a 22,b 23,b 24,a 25,a 26,c 27,b 28,b 29,a 30,b 31,a 32,a 33,b 34,d 35,b 36,a 37,b 38,c 39,b 40,d 41,a 42,a 43,c 44,b 45,b 46,a 47,c 48, b 49,b 50,b

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top