Class 10th Sanskrit objective question

WhatsApp Group Join Now

Class 10th Sanskrit objective question

(1) राजशेखर का प्रमुख काव्य- ग्रंथ कौन है?

(a) काव्यप्रकाश 

(b) काव्यमीमांसा 

(c) साहित्य दर्पण

(d) कुट्टनीमत 

 

(2) अलसशाला में आग कब लगाई गई ?

(a) रात में

(b) दिन में

(c) जब सब सो रहे थे

(d) जब सब भोजन कर रहे थे

 

(3) समाज की गाड़ी कैसे चलती है?

(a) पुरुषों से

(b) नदियों से

(c) पुरुष और नारियों से

(d) बच्चों से

 

(4) विभिन्न जाति और धर्म के लोग भारत में कैसे रहते हैं?

(a) एकतत्व भाव से 

(b) वैमनस्व भाव से

(c) शत्रुत्व भाव से

(d) कपट भाव से 

 

(5) पुंसवन संस्कार कब होता है?

(a) मरणोपरान्त 

(b) जन्मोप्रांत

(c) जन्म से पहले

(d) गृहस्स्थाश्रम में

 

(6) वनवास- प्रसंग में राम- सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं ?

(a) विचित्रकूट

(b) स्वर्णकूट 

(c) चित्रकूट

(d) वर्णकूट 

 

(7) नरक के द्वारा कितने प्रकार के हैं, जिनसे व्यक्ति का नाश होता है ?

(a) चार प्रकार के

(b) पाँच प्रकार के 

(c) तीन प्रकार के

(d) सात प्रकार के

(8) आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतिव प्रसिद्ध है ?

(a) विभावराव 

(b) आभाराव 

(c) क्षमाराव

(d) रामाराव

(9) वस्तुत: इस समय संसार किस महासागर के कुलमध्य स्थित दिख रहा है?

(a) प्रशान्त महासागर 

(b) हिन्द महासागर

(c) अशान्ति महासागर 

(d) अटलांटिक महासागर

 

(10) पर पीडन किसलिए होता है ?

(a) पुण्य के लिए

(b) पाप के लिए

(c) नाश के लिए 

(d) धर्म के लिए

 

(11) पटना का इतिहास कितना पुराना है ?

(a) 2500 वर्ष

(b) 2000 वर्ष

(c) 1500 वर्ष

(d) 1000 वर्ष

 

(12) कुटृनीमतम काव्य के कवि कौन है ?

(a) राजशेखर:

(b) दामोदर गुप्त:

(c) विशाखादत :

(d) कालिदास:

 

(13) यूनान का राजदूत कौन था ?

(a) फाह्यान

(b) हृनसांग 

(c) मेगास्थनीज

(d) इत्सिंग 

 

(14) राजशेखर की रचना कौन सी है ?

(a) काव्यमीमांसा 

(b) कूटृनीतम

(c) मुद्राराक्षस

(d) यात्रा संस्मरण 

 

(15) कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता है ?

(a) वसन्त ऋतु में 

(b) वर्षा ऋतु में

(c) ग्रीष्म ऋतु में

(D) शरत ऋतु में 

 

(16) आचार का हनन किससे होता है ?

(a) अलक्षण 

(b) सुलक्षण 

(c) काम

(d) क्रोध

 

(17) वाग्दन कि संस्कार में होता है ?

(a) उपनयन

(b) विवाह

(c) पुंसवन 

(d) निष्क्रमण

 

(18) लक्ष्मी किसके पास जाती है ?

(a) परिश्रमी

(b) आलसी

(c) अकर्मण्य

(d) भिखारी

 

(19) स्वामी दयानंद ने किस संस्था की स्थापना की ?

(a) धर्म समाज

(b) बहुजन समाज

(c) आर्य समाज

(d) गिरिजन समाज

 

(20) राम मंदाकिनी की शोभा किसको दिखा रहे हैं ?

(a) लक्ष्मण को

(b) ऋषियों को

(c) विभीषण को

(d) सीता को

 

(21) स्वामी दयानंद का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1822

(b) 1824

(c) 1826

(d) 1828

 

(22) अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है ?

(क) उपनयनम 

(ख) समापवर्तनम 

(ग) अक्षाराम्भ:

(घ) वेदराम्भ:

 

(23) यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है ?

(a) आत्मा

(b) परमात्मा

(c) साहित्य

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(24) शस्त्र किसके लिए कर्तव्य और अकर्तव्य का विधान करते हैं ?

(a) दानवों के लिए

(b) मानवों के लिए

(c) छात्रों के लिए

(d) पशुओं के लिए

 

(25) प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहते थे ?

(a) अन्तेवासी 

(b) ब्रह्मचारी

(c) छात्र

(d) इनमें से कोई नहीं

 

(26) शास्त्र मानव को किसका बोध कराता है ?

(a) हनर्तव्य 

(b) धर्तव्य 

(c) कर्तव्याकर्तव्य 

(d) मन्तव्य 

 

(27) वैर से वैर का समान क्या है ?

(a) संभव

(b) असंभव

(v) नाम्भाव

(d) साम्भव

 

(28) नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर किसी में मिलती है?

(a) समुद्र में

(b) मानसरोवर में

(c) तालाब में

(d) झील में

 

(29) महान से भी महान क्या है ?

(a) आत्मा

(b) देवता

(c) ऋषि

(d) दानव

 

(30) किसकी विजय नहीं होती है ?

(a) सत्य की

(b) असत्य की 

(c) धर्म की

(d) सत्य और असत्य दोनों की

 

(31) कथं मारात्मके त्वयि विश्वास:? किसकी उक्ति है ?

(a) बाघ 

(b) पथिक

(c) धार्मिक

(d) लेखक

 

(32) कर्णभार रूपक के रचनाकार कौन है ?

(a) कालिदास

(b) महर्षि व्यास

(c) भवभूति: 

(d) महाकवि भास

 

(33) शत्रुता को कौन बढ़ाता है ?

(a) स्वार्थ

(b) परमार्थ

(c) परोपकार

(d) अहिंसा

 

(34) बृहत्संहिता के रचनाकार कौन है ?

(a) वराहमिहिर 

(b) आर्यभट्ट

(c) वादरायण

(d) कणाद

 

(35) नदियाँ समुद्र में कैसे मिलती है ?

(a) नाम को छोड़कर

(b) रूप को छोड़कर

(c) नाम और रूप के साथ

(d) नाम और रूप को छोड़कर

 

(36) ऋष्यादि प्रनीत को क्या कहते हैं ?

(a) भृतक 

(b) मृतक

(c) कृतक 

(d) हृतक 

 

(37) मीमांसा दर्शन के रचनाकार कौन है ?

(a) जैमिनी

(b) पाणिनि

(c) पराशर 

(d) सुश्रुत

 

(38) प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?

(a) छात्र

(b) ब्रह्मचारी

(c) धनुर्धारी

(d) अन्तेवासी 

 

(39) नीतीशलोका: पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

(a) विदुरनीति से 

(b) नीतिशक से

(c) चाणक्य नीति दर्पण से

(d) शुक्र नीति से

 

(40) स्वामी दयानंद के बचपन का नाम क्या था ?

(a) शंकर

(b) शिवशंकर 

(c) मूलशंकर 

(d) उमाशंकर

 

(41) मंदाकिनी वर्णन पाठ के कवि कौन है ?

(a) तुलसीदास 

(b) व्यास

(c) वाल्मीकि

(d) कालिदास 

 

(42) व्याघ्रपथिक कथा पाठ के रचयिता कौन है ?

(a) विष्णु शर्मा

(b) नारायण पंडित

(c) दण्डी 

(d) बाणभट्ट

 

(43) कर्णस्य दान वीरता पाठ किस ग्रंथ से संकलित है?

(a) कर्णभार से 

(b) वास्वदन्ता से 

(c) प्रतिमानाटक से 

(d) मृच्छकटिक से 

 

(44) न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन है ? 

(a) कपिल

(v) गौतम

(c) कणाद

(d) पतंजलि

 

(45) आर्यभट्टीयम किसकी रचना है ?

(a) पराशर की

(b) चड़क की 

(c) सुश्रुत की

(d) आर्यभट्ट की

 

(46) नीतीशलोका: पाठ में परम श्रेय किसे कहा गया है?

(a) धर्म

(b) विद्या

(c) अहिंसा

(d) क्षमा

 

(47) विनय किसका नाश करता है ?

(a) कीर्ति

(b) आचरण

(c) धर्म

(d) आकृति

 

(48) स्वामी दयानंद के लिए कौन पर्व उदबोधक सिद्ध हुआ ?

(a) दुर्गापूजा 

(b) दीपावली

(c) रामनवमी 

(d) शिवरात्रि

 

(49) दान किसको देना चाहिए ?

(a) धनी को

(b) दरिद्र को

(c) बुढे को 

(d) लाचार को

 

(50) अपने और पराये की गणना कौन करता है ?

(a) विशाल हृदय वाला

(b) संकुचित हृदय वाला

(c) दुर्जन

(d) सज्जन 

 

1,b ,2c 3c 4,a 5,c 6,c 7,c 8,c 9,c 10,b 11,a 12,b 13,c 14,a 15,d 16,a 17,b 18,a 19,c 20,d 21,b 22,b 23,c 24,b 25,b 26,c 27,b 28,a 29,a 30,b 31,b 32,d 33,a 34,a 35,d 36,c 37,a 38,b 39,a 40,c 41,c 42,b 43,a 44,b 45,d 46,a 47,d 48,d 49,b 50,b

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top