Class 10th biology vvi objective question

 

Class 10th biology vvi objective question 

जीव विज्ञान
1.परजीवी पौधा का एक उदाहरण है:
(a) गोबरछता
(b)ब्रायोफिलम
(c)अमरबेल
(d)चीड़
2. मनुष्य में नासिक छिद्र ,लैरिक्स, ट्रैकिया तथा फेफड़ा मिलकर बनता है:
(a) उत्सर्जन तंत्र
(b)जनन तंत्र
(c)पाचन तंत्र
(d) श्वसन तंत्र
3.पौधों के वायवीय भागों से जल का स्टोमाटा द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन कहलाता है:
(a)परासरण
(b)वाष्पोत्सर्जन
(c) उत्सर्जन
(d)विसरण
4.ATP में फांस्फेट की संख्या कितनी होती है?
(a)एक
(b)दो
(c) तीन
(d)चार
5.कोशिकीय ईंधन निम्न में से कौन है?
(a) प्रोटीन
(b) ग्लूकोज
(c)वसा
(d) इनमें से कोई नहीं
6.निम्नलिखित में कौन रक्त का थक्का जमने के लिए उत्तरदायी है?
(a)रक्त विषाणु
(b)श्वेत रक्त कोशिका
(c) लाल रक्त कोशिका
(d) इनमें से कोई नहीं
7.स्वस्थ व्यक्ति का सिस्टोलिक रक्तचाप होता है:
(a)140 mmHg
(b)120 mmHg
(c)100 mmHg
(d)80 mmHg
8.आंक्सीजन के परिवहन के लिए जिम्मेदार रक्त का घटक है:
(a)RBC
(b)WBC
(c)रक्त पट्टिकाणु
(d) इनमें से सभी
9.कृमिरुप परिशेषिका किसका हिस्सा है:
(a)आहार नाल
(b) तंत्रिका तंत्र
(c)वाहिकीय तंत्र
(d)प्रजनन तंत्र
10.प्रकाश की ओर प्ररोह की गति है:
(a) गुरुत्वानुवर्तन
(b)जलानुवर्तन
(c)रसायनानुवर्तन
(d)प्रकाशानुवर्तन
11.जैव आवर्धन प्रदर्शित करनेवाला रसायन है:
(a)CFC
(b)DDT
(c)NADP
(d)ATP
12.रंध् का मुख्य कार्य है:
(a)प्रकाश संश्लेषण
(b) गैसों का विनिमय एवं वाष्पोत्सर्जन
(c) पोषण
(d) भोजन का परिवहन
13.पौधों के उत्सर्जी पदार्थ है:
(a)टैनिन
(b)गोंद
(c)रेजिन
(d) इनमें से सभी
14.कूटपाद किसमें पाया जाता है?
(a)पैरामिशियम
(b)यूग्लिना
(c)अमीबा
(d) कोई नहीं
15.प्रकाश संश्लेषण होता है –
(a)रात में
(b)दिन में
(c) रात-दिन
(d) सुबह – शाम
16.क्लोरोफिल वर्णक का रंग है –
(a)हरा
(b)नीला
(c)लाल
(d) सफेद
17.रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है –
(a)टी.बी.
(b) मधुमेह
(c) एनीमिया
(d)उच्च रक्त चाप
18.कवक में पोषण की कौन सी विधि है?
(a)स्वपोषी से
(b)मृतजीवी
(c)समभोजी
(d) कोई नहीं
19.आंक्जीन है –
(a)वसा
(b)एन्जाइम
(c) हार्मोन ऐैै
(d) कार्बोहाइड्रेट और
20.मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है?
(a)पोषक से
(b)श्वसन से
(c) उत्सर्जन से
(d) परिवहन से
21.स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) क्लोरोफिल
(c) सूरज का प्रकाश
(d) सभी
22. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
(a) जल से
(b) कार्बन डाइऑक्साइड से
(c) ग्लूकोज से
(d)डिक्टियो जोम से
23. मैग्नीशियम पाया जाता है-
(a) क्लोरोफिल में
(b) लाल रक्त कण में
(c) वर्णीलवक में
(d) श्वेत रक्त कण में
24. विश्राम की अवस्था में मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
(a)72
(b)80
(c)60
(d)90
25. पौधों में जाइलम द्वारा पदार्थो का स्थानांतरण होता है-
(a) नीचे की ओर
(b) ऊपर की ओर
(c) ऊपर एवं नीचे की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
26. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है-
(a) रक्त
(b)स्वेद ग्रंथि
(c)वृक्क
(d) अग्नाशय
27. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है
(a) स्पर्शक
(b) कूटपाद
(c)जीभ
(d) इनमें से कोई नहीं
28.निम्नाकिंत मैं से कौन मलेरिया परजीवी है?
(a) प्लाज्मोडियम
(b)लीशमैनिया
(c)प्रोटोजोआ
(d) इनमें से कोई नहीं
29. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वास के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) आमाशय
(b) यकृत
(c) छोटी आंत
(d) बड़ी आंत
30. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है:
(a) मनुष्यों (पुरुष ) में
(b) घोड़े में
(c) कॉकरोच में
(d) स्त्री में
31. हमारे शरीर में कौन सा हार्मोन कार्बनहाइड्रेट , प्रोटीन तथा वास के उपापचय के नियंत्रण करता है?
(a) इंसुलिन
(b)थायरांक्सिन
(c) टेस्टोस्टेरोन
(d) एस्ट्रोजन
32. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) संयोजन
(d) अपचयन
33. किस पौधे में रंध्र अनुपस्थित रहते हैं?
(a)आम
(b) हाइड्रिला
(c) नागफनी
(d)कनेर
34. रक्त में ऑक्सीजन का वहां है?
(a) वसा
(b) हार्मोन
(c) हीमोग्लोबिन
(d) कार्बोहाइड्रेट
35. जीवन की एक महत्वपूर्ण विशेषता है:
(a) अणु की गति
(b) वृद्धि
(c)संघ
(d) समन्वय
36. मानव गुर्दे का आकार होता है:
(a) गोलाकार
(b) आयताकार
(c) सेम के बीच का आकार
(d) इनमें से कोई नहीं
37. ग्लाइकोलाइसिस होता है:
(a) माइटोकांड्रिया में
(b) कोशिका द्रव में
(c) गांल्गी कम्प्लेक्स में
(d) क्लोरोप्लास्ट में
38. लैटेक्स सामान्यतः कहां पाया जाता है?
(a) पीपल में
(b) पीला कनेर में
(c) बरगद में
(d) इनमें से सभी
39. मानव हृदय में पाये जाते हैं-
(a) तीन वेश्म
(b)चार वेश्म
(c) पांच वेश्म
(d)दो वेश्म
40. मानव मूत्र में यूरिया की प्रतिशत मात्रा होती है:
(a)96%
(b)60%
(c)2%
(d) इनमें से कोई नहीं
41. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएं किस रूप में संचित होती है?
(a) चेतना
(b)आवेग
(c)उदीपन
(d) संवेदना
42. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है?
(a)थोम्बिन
(b)फाइब्रिन
(c) हीमोग्लोबिन
(d)सीरम
43. वसा का पाचन करता है-
(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) लाइपेज
(d) एमाइलेज
44. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रतिक्रिया है?
(a) शारीरिक
(b) भौतिक
(c) रासायनिक
(d) प्राकृतिक
45. पौधे में प्रकाश संश्लेषण का स्थान है:
(a) माइटोकांड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) ल्यूकोप्लास्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
46. परिशेषिका हिस्सा है:
(a) आहार नाल का
(b) तंत्रिका तंत्र का
(c) संवहन तंत्र का
(d) जनन तंत्र का
47. किण्वन क्रिया पाई जाती हैं:
(a) अमीबा में
(b) यीस्ट में
(c) हाइड्रा में
(d) इनमें से कोई नहीं
48. भोजन का मुख्य रूप से अवशोषण होता है-
(a) अमाशय में
(b)पक्वाशय में
(c) बड़ी आंत में
(d)इलियम में
49. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में उत्पन्न होता है-
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोज
(c) विटामिन
(d) वसा
50. टैकिया किस जीव का श्वसन अंग है-
(a) हाइड्रा
(b) स्टारफिश
(c) कॉकरोच
(d) पाइला
51. सांस लेने और छोड़ने को कहते हैं-
(a) अंत: श्वसन
(b)नि: श्वसन
(c) श्वासोच्छवास
(d) इनमें से कोई नहीं
52. पित्त रस कहां से स्त्रावित होता है:
(a) अग्नाशय से
(b) यकृत से
(c) छोटी आंत से
(d) इनमें से कोई नहीं
53. गार्ड कोशिका की कौन सी भित्ति मोटी होती है?
(a) भीतरी
(b) बाहरी
(c) पार्श्व
(d) इनमें से सभी
54. एक स्वस्थ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है-
(a)120/80
(b)80/120
(c)80/100
(d)72/80
55. तांत्रिक तंतु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है?
(a)एक्टोडर्म
(b)मिसोडर्म
(c)इन्डोडर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
56. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन से
(d) परिवहन
57. पादप में जाइलम उत्तरदाई है-
(a) जल का वहन
(b) भोजन का वहन
(c) अमीनो अम्ल का वहन
(d) ऑक्सीजन का वहन
58. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(b) क्लोरोफिल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) उपयुक्त सभी
59. पायरुवेट के विखंडन से यह डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-
(a) कोशिका द्रव में
(b) माइटोकांड्रिया में
(c) हरित लवक में
(d) केंद्रक में
60. स्वपोषण होता है-
(a) कवकों में
(b) हरे पौधे में
(c) जंतुओं में
(d) सभी जीवो में
61. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है?
(a) पत्ती
(b) हरित लवक
(c) ग्राना
(d) स्टोमा
62. कौन सी क्रिया सभी जीवो के लिए अनिवार्य है?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) श्वसन
(d) चलन
63. मृतोपजीवी का उदाहरण है:
(a) अमीबा
(b) गोबर छत्ता
(c) उड़हुल
(d) अमरबेल
64. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) जीवाणु
(d) इनमें से कोई नहीं
65. दही के जमने में निम्नलिखित कौन सी क्रिया होती है?
(a) अपघटन
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) किण्वन
(d) उत्सर्जन
66. कौन अंत:स्त्रावी और बाह्य स्त्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?
(a) अग्नाशय
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) अंडाशय
(d)वृषण
67. पादपो में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है?
(a) जिब्बिरेलिन
(b)एडोनेलिन
(c) इंसुलिन
(d) थाइरां
68. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(d) ग्लूकोज
(a) प्रकाश
69. वह कौन सा प्रक्रम है जिसके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है?
(a) श्वसन
(b)उत्तजनशीलता
(c) पोषण
(d) उत्सर्जन
70. मानव आहारनाल का सबसे लंबा भाग है:
(a) ग्रसनी
(b) अमाशय
(c) छोटी आंत
(d) ग्रासनली
71. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है?
(a)ADP
(b)ATP
(c)DTP
(d)PDP
72. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहां होता है?
(a) शिरा
(b) रंध्र
(c)मध्यशिरा
(d) इनमें से कोई नहीं
73. हृदय से रक्त(रुधिर )को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है:
(a) फेफड़ों द्वारा
(b)निलय द्वारा
(c) अलिंदों द्वारा
(d) इनमें से सभी
74. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्त दाब मापने में किया जाता है?
(a) बैरोमीटर
(b) मैनोमीटर
(c) स्फिग्मोमैनोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
75. लक्खा कौन सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?
(a) लाल रक्त कोशिकाएं(R.B.C)
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएं (W.B.C)
(c)प्लेट लैट्स
(d)लसीका
76. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहांल में उबाला जाता है:
(a)मंड को घोलने के लिए
(b) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(c) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(d) इनमें से सभी के लिए
77.स्लाइड कौशल प्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है:
(a)5X पर
(b)10X पर
(c)25X पर
(d)45X पर
78. तिलचट्टा का श्वसन अंग है:
(a) ट्रैकिया
(b) गलफड़ा
(c)त्वचा
(d)फेफड़ा
79. मछलियां किस अंग के द्वारा श्वसन करती है?
(a) फेफड़ा से
(b) त्वचा से
(c) गिल्स से
(d) ट्रेकिया से
80. पौधों के पत्तियों के रन्धों द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया को कहते हैं:
(a) वाष्पोत्सर्जन
(b) बहिक्षेपण
(c)एपीग्लोटिस
(d) इनमें से कोई नहीं
81. पौधे हरे क्यों होते हैं?
(a) रन्ध के कारण
(b) क्लोरोफिल के कारण
(c)स्टोमोटा के कारण
(d)लवण के कारण
82. अंत: कोशिकीय पाचन होता है:
(a) पौधों में
(b) अमीबा में
(c) तिलचट्टा में
(d) मनुष्य में
83. मानव हृदय में कोष्ठकों की संख्या कितनी है?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
84. पौधों में टेनिन नामक पदार्थ कहां संचित रहता है?
(a) पत्ती में
(b)छाल में
(c)जड़ में
(d)फूल में
85. कोशिकांग(क्लोरोप्लास्ट) बिंदु किस रंग के होते हैं?
(a) पीला
(b)हरा
(c)लाल
(d)नीला
86. रुधिर का कौन सा अवयव रक्त स्त्राव को रोकने में मदद करता है?
(a) लसिका
(b) प्लाज्मा
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं
87. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते हैं?
(a) कोशिका को
(b) श्वसन अंग को
(c) नेफ्रॉन को
(d) रक्तचाप को
88. लार किस ग्रंथि में निकलता है?
(a) एड्रीनल
(b)पिट्यूटरी
(c)लाला
(d) इनमें से कोई नहीं
89. पाचन कार्य संपन्न होता है:
(a)लाला द्वारा
(b) एड्रीनल द्वारा
(c)पिट्यूटरी द्वारा
(d)जफर द्वारा
90. एक वयस्क मनुष्य में कितने दांत होते हैं?
(d)30
(a)32
(b)34
(c)28
91. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है?
(a) माइटोकांड्रिया
(b)ATP को
(c) नेफ्रॉन को
(d)अनांक्सी श्वसन को
92.श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं:
(a)CO2 और H2O
(b)CO2 और ऊर्जा
(c)H2O और ऊर्जा
(d)CO2,H2O और ऊर्जा
93. लाल रक्त कणिकाओं को लाल कौन बनाता है?
(a) तांबा के योगिक
(b) लोहा के योगिक
(c) लवण के योगिक
(d) इनमें से सभी
94. मानव में वहन तंत्र के घटक हैं:
(a)वृक्क
(b) त्वचा
(c) फेफड़ा
(d) इनमें से सभी
95. हरित लवक के किस भाग में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती हैं?
(a) भूरे भाग में
(b)हरे भाग में
(c)पीले भाग में
(d)काले भाग में
96. रक्त में उपस्थित प्लेटलेट्स के कारण होता है:
(a) रक्त का बहाव
(b) रक्त में थक्का
(c) रक्त की कमी
(d) रक्त का संचय
97. ग्रहणी भाग है:
(a) मुख गुहा का
(b) अमाशय का
(c) छोटी आंत का
(d) बड़ी आंत का
98.स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है:
(a) द्वार कोशिकाएं
(b) सखी कोशिकाएं
(c)चालनी नलिकाएं
(d)मूल रोम
99. कौन सा एंजाइम वसा पर क्रिया करता है?
(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सीन
(c)लाइपेज
(d)एमाइलेज
100. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती हैं?
(a) वायवीय
(b)अवायवीय
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
101. हाइड्रा में क्या पाया जाता है?
(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका
(c)मुख
(d) स्पर्शक
1(c),2(d),3(b),4(c),5(b),6(a),7(b),8(a),9(a),10(d),11(b),12(b),13(d),14(c),15(b),16(a),17(c),18(b),19(c),20(c),21(d),22(a),23(a),24(a)25(b),26(c),27(b),28(a),29(c),30(c),31(b),32(b),33(b),34(c),35(b),36(c),37(b),38(d),39(b),40(c),41(c),42(c),43(c),44(b),45(b),46(a),47(b),48(d),49(b),50(c),51(c),52(b),53(a),54(a),55(c),56(c),57(a),58(d),59(b),60(b),61(a),62(c),63(b),64(b),65(c),66(b),67(a),68(c),69(a),70(c),71(b),72(b),73(b),74(c),75(c),76(b),77(b),78(a),79(v),80(a),81(b),82(b),83(c),84(b),85(b),86(c),87(c),88(c),89(d),90(b),91(a),92(b),93(b),94(d),95(b),96(b),97(c),98(a),99(c),100(a),101(d)

Leave a Reply

Scroll to Top