Class 10 social science objective question 

WhatsApp Group Join Now

Class 10 social science objective question 

 

(1) हीगेल किस देश का दार्शनिक था ?

(A) फ्रांस

(B) इटली

(C) जर्मनी

(D) ऑस्ट्रेलिया 

(2) गाँधीजी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया ?

(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन

(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन

(D) इनमें से सभी

(3) क्यूनाईन का उपयोग होता है:

(A) मलेरिया में

(B) कैंसर में

(C) दर्द निवारण में

(D) टी०वी० में 

(4) निम्न में पुरानी जलोढ़ मिट्टी कौन है ?

(A) खादर 

(B) बांगर

(C) लैटेराइट

(D) इनमें से कोई नहीं

(5) नवीनगर तापीय विद्युत संयंत्र कहाँ स्थित है ?

(A) मुजफ्फरपुर

(B) बरौनी

(C) औरंगाबाद

(D) रोहतास

(6) डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म स्थान कहाँ है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) गुजरात

(7) भारत में पहला देशी जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ?

(A) कोलकाता में

(B) दिल्ली में

(C) मुंबई में

(D) कानपुर में

(8) भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?

(A) 1990 के दशक में

(B) 1970 के दशक में

(C) 1960 के दशक में

(D) 1980 के दशक में

(9) निम्न में से कौन पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है ?

(A) ग्राम पंचायत

(B) जिला पंचायत

(C) पंचायत समिति

(D) नगर पालिका

(10) 1871 में कौन सी संधि हुई थी ?

(A) फ्रैंकफर्ट की संधि

(B) पेरिस की संधि

(C) वियना कांग्रेस की संधि

(D) इनमें से कोई नहीं

(11) बिहार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?

(A) 50%

(B) 25%

(C) 33%

(D) कोई नहीं

(12) निम्नतलीय जल जमाव वाले क्षेत्र को कहा जाता है – 

(A) वेटलैंड

(B) मार्शलैंड

(C) ड्राईलैंड 

(D) इनमें से कोई नहीं 

(13) जर्मनी के एकीकरण का प्रमुख वास्तुकार कौन था ?

(A) मेजिनी

(B) गैरीबाल्डी 

(C) लेनिन

(D) बिस्मार्क

(14) तूतीकोरिन पतन किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात

(B) गोवा

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक 

(15) स्वर्णिम चतुर्भुज योजना महामार्ग इनमें किस शहर को नहीं जोड़ता है ?

(A) दिल्ली

(B) गुवाहाटी 

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

(16) गाँधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था ?

(A) चंपारण में

(B) खेड़ा में

(C) अहमदाबाद में

(D) कोलकाता में

(17) अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहां और कब हुआ था ?

(A) बिहटा 1928 में

(B) सोनपुर 1929 में

(C) लखनऊ 1936 में

(D) पटना 1937 में

(18) निम्नलिखित में किसने पटना का नाम अजीमाबाद किया ?

(A) औरंगज़ेब

(B) शाहआलम 

(C) दारा शिकोह

(D) अज्जीमुशाह

(19) नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे ?

(A) वियतनाम के

(B) लाओस के 

(C) कंबोडिया के

(D) थाईलैंड के

(20) भारत में न्यूनतम मजदूर कानून किस वर्ष पारित हुआ ?

(A) 1881 में

(B) 1926 में

(C) 1947 में

(D) 1948 में

(21) यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं विज्ञान प्रेरणा का स्रोत है ?

(A) जर्मनी

(B) तुर्की

(C) यूनान

(D) इंग्लैंड

(22) राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ?

(A) पूर्णजागरण

(B) धर्म सुधार आंदोलन

(C) गोरवपूण क्रांति 

(D) फ्रांस की क्रांति

(23) मेटरनिक कौन था ?

(A) ऑस्ट्रेलिया का चांसलर

(B) फ्रांस का सम्राट

(C) रूस का जार

(D) प्रशा का चांसलर

(24) महात्मा गांधी को चंपारण आने का निमंत्रण किसने दिया था ?

(A) गोरख प्रसाद

(B) ब्रजकिशोर प्रसाद

(C) राजकुमार शुक्ल

(D) राजेंद्र प्रसाद

(25) लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?

(A) 1916 में

(B) 1918 में

(C) 1922 में

(D) 1930 में

(26) भारत का डाक विभाग कितने जोड़ों में विभाजित है ?

(A) 8

(B)7

(C) 6

(D)5

(27) 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की साक्षरता दर है –

(A) 47%

(B) 54.9%

(C) 61.8%

(D) 65. 4%

(28) बिहार की पहली रेल लाइन कौन थी ?

(A) मार्टिन लाइट रेलवे

(B) ईस्ट इंडिया रेलवे

(C) भारतीय रेल

(D) बिहार रेल सेवा

(29) कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है ?

(A) बाँका

(B) भागलपुर

(C) वैशाली

(D) बक्सर

(30) बिहार की राजधानी है :

(A) नालंदा

(B) पटना

(C) राजगीर 

(D) आरा 

(31) तीनकठिया प्रणाली किन पर लगू थी 

(A) किसानों पर

(B) श्रमिकों पर

(C) व्यापारियों पर

(D) उद्योगपतियों पर

(32) इनमें कौन चिपको आंदोलन से संबंधित है ?

(A) अमर्त्य सेन 

(B) हमवतीनंदन बहुगुणा 

(C) सुंदरलाल बहुगुणा

(D) मेधा पाटेकर

(33) सुंदरवन किस राज्य में है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) महाराष्ट्र 

(C) कर्नाटक

(D) केरल 

(34) इनमें कौन लोहा का अयस्क है ?

(A) लिग्नाइट

(B) बॉक्साइट

(C) हेमाटाइट 

(D) पाइराइट  

(35) सबसे घटिया कोयला है :

(A) एंथ्रासाइट

(B) बिटुमिनस 

(C) लिग्नाइट

(D) पीट  

(36) निम्नांकित में किस खनिज के साथ प्राकृतिक गैस पाई जाती है ?

(S) कोयला

(B) चूना पत्थर

(C) पेट्रोलियम

(D) यूरेनियम 

(37) गोविंद सागर कृत्रिम जलाशय संबंधित है:

(A) रिहन्द बाँध से 

(B) हीराकुंड बाँध से

(C) भाखड़ा -नांगल बाँध से 

(D) नरौरा बाँध से 

(38) प्राकृतिक गैस पाई जाती है:

(A) यूरेनियम के साथ

(B) कोयला के साथ

(C) खनिज तेल के साथ

(D) चूना पत्थर के साथ

(39) रेलवर्क शॉप कहाँ स्थित है ?

(A) जलालपुर

(B) भागलपुर

(C) मुंगेर

(D) पटना

(40) पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है ?

(A) बिहार 

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) केरल 

(41) ISI प्रतीक हमारी रक्षा करती है- 

(A) नकली और गैर मानक उत्पादों से

(B) विक्रेताओं द्वारा गलत समान देने से

(C) घटिया वस्तुओं से

(D) उपयुक्त सभी

(42) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?

(A) महात्मा गाँधी 

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) इंदिरा गाँधी 

(D) इनमें से कोई नहीं

(43) प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्न में किसे शामिल किया गया है ?

(A) आय कर

(B) उत्पाद कर

(C) बिक्री कर 

(D) इनमें से कोई नहीं

(44) निम्न में कौन प्राथमिक क्षेत्र है ?

(A) सेवा क्षेत्र

(B) कृषि क्षेत्र

(C) औद्योगिक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

(45) कृषि सुखार होता है – 

(A) जल के अभाव में

(B) मिट्टी के नमी के अभाव में 

(C) मिट्टी के अवक्षय के कारण

(D) मिट्टी की लवणता के कारण 

(46) विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है –

(A) वास्तु 

(B) चेक

(C) मुद्रा

(D) हुंडी 

(47) मुद्रा का कार्य है –

(A) मूल्य का मापन

(B) मूल्य का संचय

(C) विलंबित भुगतान

(D) इनमें से सभी 

(48) पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा किस संविधान संशोधन से प्राप्त हुआ ?

(A) 72 वाँ

(B) 73वाँ

(C) 74वाँ

(D) 75 वाँ

(49) भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई ?

(A) 1991

(B) 1980

(C) 1992 

(D) 1996

(50) भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 25 जनवरी

(B) 14 अगस्त

(C) 15 दिसम्बर

(D) 24 दिसम्बर 

 

1,c 2,c 3,a 4,b 5,c 6,b 7,a 8,a 9,c 10,a 11,a 12,a 13,d 14,c 15, b 16,a 17,c 18,d 19,c 20,d 21,d 22,a 23,a 24,c 25,a 26,a 27,c 28,b 29,b 30,b 31,a 32,c 33,a 34,c 35,d 36,c 37,c 38,c 39,a 40,b 41,a 42,a 43,a 44,b 45,b 46,c 47,d 48,b 49,a 50,d

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top