
Class 10 science ka objective ( मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार)
1. इद्रंधनुष रंगीन क्यों होता है?
(a) जल कण द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण
(b) जल कण द्वारा अवशोषण के कारण
(c) वायु द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
2. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश करणों का अधिकांश अपवर्तन होता है:
(a) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(b) नेत्रोद अंतरपृष्ठ पर
(c) दृष्टिपटेल के बाहरी पृष्ठ पर
(d) इनमें से कोई नहीं
3. प्रकाश संश्लेषण के लिए दृश्य प्रकाश स्पेक्ट्रम का सबसे प्रभावी रंग है:
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) हरा
4. कुछ बादलों का रंग उजला क्यों होता है?
(a) परावर्तन के कारण
(b) प्रकीर्णन के कारण
(c) अवशोषण के कारण
(d) अपवर्तन के कारण
5. सामान्य के लिए दूर बिंदु है:
(a)25मी०
(b)25सेमी०
(c)25मिमी०
(d)अनंत
6. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है:
(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टिपटल द्वारा
(c)पक्ष्माभी द्वारा
(d) परितारिका द्वारा
7.स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) बैंगनी
8.स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?
(a) कांच की सिल्ली
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) प्रिज्म
9. जो नेत्र निकट की वस्तु को साफ नहीं देख सकता, उस नेत्र में होता है:
(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) जरा दृष्टि दोष
(d) वर्णांधता
10. मानव नेत्र में:
(a) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता
(b) अवतल लेंस होता है
(c) उत्तल लेंस होता है
(d) उत्तल दर्पण होता है
11. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनाता है?
(a) काॅर्निया
(b) आइरिस
(c)रेटिना(परिचारिका)
(d)पुतली
12. सामान नेत्र के रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है:
(a) आभासी और सीधा
(b) वास्तविक और सीधा
(c) वास्तविक और उल्टा
(d) आभासी और उल्टा
13.टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का विक्षेपण
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
14. दूर दृष्टि दोष वाले आंख साफ-साफ देख सकती है:
(a) दूर की वस्तुओं को
(b) निकट की वस्तुओं को
(c) बड़ी वस्तुओं को
(d) केवल छोटी वस्तुओं को
15. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति देख सकता है:
(a) सभी चीजों को ठीक से
(b) किसी – किसी चीज को ठीक से
(c) दूर की चीजों को अच्छी तरह से
(d) निकट की वस्तु को अच्छी तरह से
16. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है:
(a) वास्तविक , उल्टा तथा बड़ा
(b) काल्पनिक , सीधा तथा छोटा
(c) काल्पनिक , उल्टा तथा बड़ा
(d) वास्तविक , उल्टा तथा छोटा
17. आंख व्यवहार करती है:
(a) अवतल दर्पण की तरह
(b) उत्तल लेंस की तरह
(c) समतल दर्पण की तरह
(d) अवतल लेंस की तरह
18. सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है:
(a) 10 सेंमी०
(b) 15 सेंमी ०
(c) 20 सेंमी ०
(d)25 सेंमी ०
19. किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(a) दीर्घ – दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c)अबिन्दुकता
(d) जरा दृष्टि दोष
20. तरंगदैघ्र्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है:
(a) मीटर में
(b) हर्ट्ज में
(c) मीटर/से०
(d) इनमें से कोई नहीं
21. निकट दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) बेलनाकार का लेंस
(d) उत्तल एवं अवतल दोनों
22. जरा दृष्टि दोष को दूर करने के काम में लाया गया लेंस होता है:
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) बेलनाकार
(d)बाइफोकल
23. श्वेत प्रकाश में कितने वर्ण होते हैं?
(a) तीन
(b)चार
(c) पांच
(d)सात
24. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है वह है:
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा
25. श्वेत प्रकाश जब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है वह है:
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा
26.प्रिज्म के भीतर से होकर गुजरने पर श्वेत प्रकाश के अपने विभिन्न घटकों में विभाजन को कहते हैं प्रकाश का:
(a) विचलन
(b) वर्ण विक्षेपण
(c) प्रकीर्णन
(d) अपवर्तन
27. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंग-दैध्र्य अधिकतम होता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c)हरा
(d) बैंगनी
28.प्रिज्म से निकलने के बाद श्वेत किरणें क्यों सात रंगों में विभक्त हो जाती है?
(a) प्रिज्म का वह अपना गुण है
(b) प्रिज्म के कारण प्रकाश रंगीन हो जाता है
(c) सूर्य का श्वेत प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है
(d) इसका कोई कारण नहीं है
29. कांच के प्रिज्म से गुजरने वाली विभिन्न वर्ण की किरणों का विचलन भिन्न भिन्न होता है:
(a) उनका अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न होता है
(b) प्रिज्म की दो सतहों से किरण का विचलन होता है
(c) विभिन्न रंगों का प्रकाश कांच में विभिन्न चाल से चलता है
(d) प्रकाश एक विद्युत चुंबकीय तरंग है
30.प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न वर्णों में बंट जाती है क्योंकि:
(a) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है
(b)प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है
(c) प्रकाश की किरणें विद्युत चुंबकीय तरंगे है
(d) विभिन्न रंगों की किरणें का विचलन भिन्न-भिन्न होता है
31. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है तो इसकी क्षमता क्या होगी?
(a) 2 डायप्टर
(b)-2 डायप्टर
(c)-5 डायप्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
32. पुतली के साइज को नियंत्रित करता है?
(a) पक्ष्माभी
(b) परितारिका
(c) नेत्र लेंस
(d) रेटिना (दृष्टि पटल)
33. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तर दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दीर्घ दृष्टि दोष
(c) जरा दूर दृष्टिता
(d) मोतियाबिंद
34. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है:
(a)नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(b) अभिनेत्री के अंतर पृष्ठ पर
(c) कांर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(d) इनमें से कोई नहीं
35. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश की अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
(a) लाल
(b) नारंगी
(c)हरा
(d)नीला
36.मानव नेत्र कार्य करता है:
(a) दूरबीन की भांति
(b) कैमरा की भांति
(c) सूक्ष्मदर्शी की भांति
(d) इनमें से सभी
37. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है।इस झिल्ली को कहते हैं:
(a)कार्निया
(b) स्वच्छ मण्डल
(c) aऔर b दोनों
(d)गोलक
38. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है?
(a) नीला
(b) काला
(c) लाल
(d) इनमें से कोई नहीं
39. प्रकाश का न्यूनतम होता है:
(a) निर्वात में
(b) जल में
(c) वायु में
(d) कांच में
40.कार्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे कहते हैं:
(a) परिचारिका
(b) रेटिना
(c) स्वच्छ मंडल
(d) इनमें से कोई नहीं
41. परितारिका नियंत्रत करती है:
(a) नेत्र के साइज को
(b)कार्निया के साइज को
(c) रेटिना के साइज को
(d) पुतली के साइज को
42. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है:
(a) पुतली
(b)कार्निया
(c) रेटिना
(d) परितारिका
43.वृहत संख्या में प्रकाश सुग्राही कोशिका कहां होती है?
(a) रेटिना में
(b)कार्निया में
(c) परितारिका में
(d) पुतली में
44. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है?
(a) परितारिका
(b) प्रकाश सुग्राही
(c) पुतली
(d) इनमें से सभी
45. सिग्नलों की व्याख्या कहां होती है?
(a) मस्तिष्क में
(b) पुतली में
(c) रेटिना में
(d)कार्निया में
46. मोतियाबिंद की स्थिति होती है जब:
(a) क्रिस्टलीय लेंस दूधिया हो जाए
(b)क्रिस्टलीय लेंस धुंधला हो जाए
(c)क्रिस्टलीय लेंस पीला हो जाए
(d) a और b दोनों
47. वायुमंडल में प्रकाश का कौन सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) नारंगी
48. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं:
(a) तीन
(b)सात
(c)छ:
(d) पांच
49. सर्वप्रथम सूर्य का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए कांच के प्रिज्म का उपयोग किसने किया था?
(a) न्यूटन ने
(b) ऑस्टिन
(c) पाइथागोरस
(d) गैलीलियो
50. इन्द्रधनुष किस दिशा में बनता है:
(a) सूर्य की दिशा में
(b) सूर्य की विपरीत दिशा में
(c) a और b दोनो
(d) इनमें से सभी
51. निर्वात में प्रकाश की चाल है:
(a) 3×10 m/s
(b)3×10 m/s
(c)3×10 m/s
(d)3×10 m/s
52.वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग कितने मिनट पहले दिखाई देता है:
(a)दो मिनट
(b) तीन मिनट
(c)चार मिनट
(d)एक मिनट
53.निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है।
(a)हवा
(b)जल
(c)शीशा
(d)हीरा
54.सूक्ष्म कणों का एक विषमांगी मिश्रण है:
(a) वायुमंडल
(b) जल मंडल
(c) जैव मंडल
(d) स्थल मंडल
55. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण है:
(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) इनमें से सभी
56. टिंडल का प्रभाव देखा जा सकता है:
(a) जंगल में
(b)बाजार में
(c) खेतों में
(d) इनमें से सभी
57. वायुमंडल नहीं होता तो आकाश कैसा प्रतीत होता:
(a) लाल
(b) काला
(c) नीला
(d) उजला
58. अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ते हुए यात्रियों को आकाश कैसा प्रतीत होता है?
(a) नीला
(b) उजला
(c) काला
(d) इनमें से कोई नहीं
59. खतरे के संकेत का प्रकाश किस रंग का होता है?
(a) पीला
(b)हरा
(c) नीला
(d) लाल
60. सूर्योदय या सूर्यास्त के समय आकाश कैसा दिखता है:
(a) लाल (रक्ताभ)
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d)काला
61. दोपहर के समय सूर्य कैसा प्रतीत होता है:
(a) लाल
(b) श्वेत
(c) नीला
(d) बैंगनी
62. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन का कहा जाता है :
(a)कोलांइड
(b)पुंज
(c) प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं
63. किसी कोलांइडीय विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है?
(a) टिंडल का प्रभाव
(b) तरंग का प्रभाव
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
64.तारों के टिमटिमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है:
(a) अपवर्तन के सिद्धांत
(b) प्रकीर्ण के सिद्धांत
(c) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
(d) इनमें से कोई नहीं
65. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई लगता है?
(a) परावर्तन
(b) वायुमंडलीय अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों
66.निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?
(a)कार्निया
(b)रेटिना
(c)परितारिका
(d)पुतली
67.तरंगदैध्र्य को सामान्यत: व्यक्त किया जाता है?
(a)केंडेला के रूप में
(b)जूल के रूप में
(c) एम्पियर के रूप में
(d) ऐंगस्ट्रम के रूप में
68.प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में:
(a) समान होती है
(b) भिन्न भिन्न होती
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
69.वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है:
(a) कम
(b) ज्यादा
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं
70. तारे के टिमटिमाने का कारण है:
(a) वायुमंडलीय परावर्तन
(b) कुल परावर्तन
(c) वायुमंडलीय अपवर्तन
(d) कुल अपवर्तन
71. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है:
(a)1/10 sec
(b)1/16 sec
(c)1/6 sec
(d)1/18 sec
72. श्वेत प्रकाश में वर्ण विक्षेपण उत्पन्न करता है:
(a) कांच की सिल्ली
(b) समतल दर्पण
(c) गोलीय दर्पण
(d) प्रिज्म
73. हीरे का अपवर्तनांक कितना है?
(a)1.42
(b)1.32
(c)2.24
(d)2.42
74. एक प्रिज्म कितने सतहों से घिला होता है?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
75. प्रकाश का न्यूनतम तरंगदैध्र्य है:
(a)550nm
(b)380nm
(c)100nm
(d)760nm
1(a),2(c),3(a),4(b),5(d),6(c),7(d),8(d),9(a),10(c),11(c),12(c),13(d),14(a),15(d),16(d),17(b),18(d),19(b),20(a),21(b),22(d),23(d),24(c)25(a),26(b),,27(a),28(c),29(c),30(d),31(d),32(b),33(c),34(c),35(d),36(b),37(c),38(b),39(d),40(a),41(d),42(a),43(a),44(b),45(a),46(d),47(b),48(b),49(a),50(b),51(b),52(a),53(a),54(a),55(d),56(a)57(b),58(c),59(d),60(a),61(b),62(a),63(a),64(a),65(b),66(a),67(d),68(b),69(c),70(c),71(a)72(d),73(d),74(d),75(b)

25/09/2025 Exam question answer