Class 10 hindi objective question (Nagri lipi)

Class 10 hindi objective question (Nagri lip नागरी लिपि
1. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को देवनागरी लिपि में लिखते हैं?
(a) अंग्रेजी
(b) पंजाबी
(c) बांग्ला
(d) हिंदी
2. स्थापत्य की उत्तर भारत की एक विशेष शौली को क्या कहते हैं ?
(a) देवनागरी शैली
(b) नागर शैली
(c) द्रविड़ शैली
(d) देवनगर शैली
3. टकसाल शब्द का अर्थ है
(a) जहां दिन ढलता है
(b) जहां सिक्के ढलते हैं
(c) जहां भोजन बनता है
(d) जहां आपराधियों को रखा जाता है
4. किस शासक ने ऐसा सिक्का चलाया जिसपर नागरी लिपि में रामसीय शब्द अंकित है?
(a) बादशाह जहांगीर ने
(b) बादशाह अकबर ने
(c) बादशाह औरंगजेब ने
(d) बादशाह बाबर ने
5. चंद्रगुप्त (द्वितीय) विक्रमादित्य का व्यक्तिगत नाम क्या था?
(a) बहादुर
(b) महादेव
(c) देव
(d) ददन
6. काशी क्या है
(a) असुर नागरिक
(b) देवनागरी
(c) पशुनगरी
(d) पक्षीनगरी
7. कर्नाटक प्रदेश का श्रवणबेलगोला स्थान किसका प्रसिद्ध तीर्थस्थल है?
(a) बौद्धों का
(b)शैव मुनिया का
(c) वैष्णवों का
(d) जैनों का
8. धारा नगरी का कौन सा शासन अपने विद्यानुराग के लिए इतिहास में प्रसिद्ध है?
(a) शिलाहार शासन के शिदेव
(b) राष्ट्रकूट शासन अमोघवर्ष
(c) परमार शासक भोज
(d) प्रतीहार शासक महेंद्रपाल
9. मराठी नेपाली और नेवारी भाषाओं की लिपि क्या है?
(a) खरोष्ठी
(b) मागधी
(c) ब्राह्मी
(d) देवनागरी
10.गुणाकर मुले ने मिडिल स्तर की पढ़ाई किस भाषा में क
(a) मराठी भाषा में
(b) पंजाबी भाषा में
(c) बांग्ला भाषा में
(d) अंग्रेजी भाषा में
11.मुले ने अंग्रेजी व हिंदी की पढ़ाई कहां पर की?
(a) दिल्ली में
(b) जौनपुर में
(c) वध में
(d) इलाहाबाद में
12. नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) गुरुमुखी लिपि में
(b) खरोष्ट लिपि में
(c) ब्राह्मणी लिपि में
(d) देवनागरी लिपि में
13.क अक्षर का संबंध वर्तमान में किस भाषा से है?
(a) नेपाली से
(b) मराठी से
(c) तमिल से
(d) बांग्ला से
14. बांग्ला लिपि प्राचीन नागरी लिपि की है:
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) भगिनी
(d) बहू
15. केरल के शासकों के द्वारा सिक्कों पर वीर केरलस्य शब्द किस लिपि में लिखी गई है:
(a) नागर लिपि में
(b) ब्राह्मी लिपि में
(c) नंदिनागरी लिपि में
(d) गुरुमुखी लिपि में
16. पहले पहल किन राजाओं लेखों के लिपि को ही नंदिनागरी नाम दिया गया था?
(a) देवगिरि के राजाओं का
(b) विजयनगर के राजाओं का
(c) राष्ट्रकूट के राजाओं का
(d) चोल राजाओं का
17. टकसाल का संबंध है:
(a) सिक्कों से
(b) अभिलेखों से
(c) लिपि से
(d) अनाज के ढेरों से
18. श्रवणबेलगोला स्थान का संबंध है:
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) सिक्ख धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
19. नागरी लिपि शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं:
(a) गुणाकर मुले
(b) रामचंद्र शुक्ल
(c) डॉ भोलानाथ तिवारी
(d) बाबूराम सक्सेना
20. नागरी लिपि शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?
(a) अक्षरों की कहानी
(b) भारतीय लिपियों की कहानी
(c) अक्षर कथा
(d) इनमें से कोई नहीं
21. मराठी भाषा की लिपि कौन सी है?
(a) ब्राह्मी
(b) नंदिनागरी
(c) देवनागरी
(d) मराठी लिपि
22. सिद्धम क्या है?
(a) मंत्र
(b) सिद्ध योगी
(c) साधु
(d) एक प्रकार की लिपि
23. किसे देवनगरी की संज्ञा दी गई है?
(a) प्रयाग
(b) काशी
(c) मथुरा
(d) उज्जैन
24. मालवा में नगर नागर लिपि का इस्तेमाल होता है ऐसा किसने कहा?
(a) अल्बेरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) मार्कोपोलो
(d) देवराय प्रथम
25. अमोघवर्ष कौन था?
(a) एक विद्वान
(b) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा
(c) एक कवि
(d) राजवैध
26. मिहिर भोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है?
(a) प्राकृत
(b) अपभ्रंश
(c) संस्कृत
(d) हिंदी
27. बेतमा कहां है?
(a) इंदौर के पास
(b) इलाहाबाद के पास
(c) पुणे के पास
(d) पटना के पास
28. ईसा की चौदहवीं 15वीं सदीं के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है:
(a) नंदिंनागरी
(b) देवनागरी
(c) गुजराती
(d) ब्राह्मी
29. हिंदी लिखी जाती है:
(a) देवनागरी की लिपि में
(b) खरोष्ठी लिपि में
(c) गुजराती लिपि में
(d) ब्राह्मी लिपि में
30. विजयनगर के राजाओं के लेखों की लिपि को क्या नाम दिया गया है? अथवा, विजयनगर के शासकों के लेख किस लिपि में है?
(a) ब्राह्मी लिपि
(b) सिद्धम लिपि
(c) नंदिनागरी लिपि
(d) नागरी लिपि
31. नागरी लिपि कब एक सार्वदेशिक लिपि थी?
(a) 15वीं सदीं में
(b) ईसा पूर्व काल में
(c) आठवीं -11वीं सदी में
(d) कभी नहीं
32. पहले दक्षिण भारत की नागरी लिपि क्या कहलाते थी?
(a) नंदिनागरी
(b) कोंकणी
(c) ब्राह्मी
(d) सिद्धम
33. गुणाकार मुले का जन्म कब हुआ ?
(a)1935 ई०में
(b)1936ई०में
(c)1937ई०में
(d)1938ई०में
34. गुणाकर मुले का जन्म कहां हुआ था?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
35. परमार शासक भोज कहां के रहने वाले थे?
(a) धारा नगरी के
(b) मेवाड़ के
(c) कन्नौज के
(d) अजमेर के
36. गुप्तों की राजधानी को क्या कहा जाता होगा?
(a) पाटलिपुत्र
(b) कुसुमपुर
(c) विलासपुर
(d) देवनगर
37. गुणाकार मुले कितने विभिन्न विषयों पर कितने निबंध लिखें?
(a) 1500 से अधिक
(b) 2500 से अधिक
(c) 3500 से अधिक
(d) 4500 से अधिक
38. ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ किनकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) गुणाकर मुले
(b) नलिन विलोचन शर्मा
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानंदन पंत
39. इस्लामी शासन का आरंभ काल है?
(a) 12वीं सदी से
(b) 13वीं सदी से
(c) 14वीं सदी से
(d) 15 वीं सदी से
40. गुणाकर मुले की मृत्यु कब हुई?
(a)1995 ई
(b)1999
(c)2005
(d)2009
41. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहां से मिलते हैं?
(a) पूर्वी भारत
(b) पशिचम भारत
(c) दक्षिणी भारत
(d) उत्तरी भारत
42. बेतमा दानपत्र किस समय का है?
a 1020 ई०
b 1021ई०
c 1022ई०
d 1023ई०
43. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते है?
(a) आठवीं सदी
(b) छठी सदी
(c) नौवीं सदी
(d) चौथी सदी
44. निबंध के लेखक है:
(a) गुणाकार मुले
(b) अज्ञेय
(c) पंत
(d) प्रसाद
45.तमिल मलयालम तेलगू कन्नड़ भाषाएं है :
(a)उत्तर भारत की
(b)पशिचम भारत की
(c(पूर्वी भारत की
(d)दक्षिण भारत की
46. रामायण की रचना किस भाषा में है
(a)संस्कृत
(b)हिन्दी
(c)उर्दू
(d)अंग्रेजी
47. नागरी लिपि शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?
(a)साक्षात्कार
(b)निबंध
(c)भाषण
(d)कहानी
48. दक्षिण भारत की नागरी लिपि क्या कहलाती है?
(a)देवनागरी
(b)ब्रह्मनागरी
(c)नंदिनागरी
(d)विजय नागरी
49. 10वीं- 11वीं सदी में किस रचना ने भारत -यूरोप के बीच व्यापार संबंध के बारे में बताया है?
(a)अकबरनामा
(b)शाहनामा
(c) पद्मावत
(d) रामचरित मानस
50. दक्षिण भारत में द्रविड़ भाषा परिवार की कौन सी भाषा सबसे अधिक प्राचीन है?
a)तमिल
(b)तेलुगू
(c) मराठी
(d) कन्नड़
51. सरहपाद की कृति है :
(a)दोहाकोश
(b)पृथ्वीराज रासो
(c)मृच्छकटिकम्
(d)मेघदूत
52. दोहा कोश किसकी रचना है ?
(a)सरहपाद की
(b)रसखान की
(c)जीव नानंद दास की
(d) गुरु नानक की
53. हिन्दी के आदि कवि है :
(a)चंदबरदाई
(b)अमीर खुसरो
(c)बिहारी लाल
(d)सरहपाद
54. सूर्य नामक पुस्तक किसकी रचना है ?
(a)मैक्स मूलर ने
(b)बिरजू महाराज
(c)गुणाकर मुले
55. नेवारी भाषाएं किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) देवनागरी
(b) खरोष्ठी
(c) शौरसेनी
(d) ब्राह्मी
56. दाति दुर्ग किस वंश का शासक था?
(a) राष्ट्रकूट
(b) गंगवंश
(c) प्रतिहार वंश
(d) परमार वंश
57. विधानुराग के लिए प्रसिद्ध है:
(a) भोज
(b) दाति दुर्ग
(c) महेंद्रपाल
(d)श्रीगंगराजा
58. दंति दुर्ग के चाचा का क्या नाम था?
(a) श्याम
(b) भोज
(c) कृष्ण
(d) रामचंद्र
59. गोमटेश्वर का भेद पुतला कहां है?
(a) श्रीवणबेलगोल
(b) कन्नौज
(c) कलिंग
(d) बेतवा
60. आठवीं सदी में शीलाहारों का राज कहां स्थापित हुआ?
(a) उड़ीसा
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
61. किस शासक का व्यक्तिगत नाम देव था?
(a) विक्रमादित्य
(b) दंतिदूर्ग
(c) मिहिर भोज
(d) चंद्रगुप्त प्रथम
62. एलोरा का कैलाश मंदिर किस वंश के शासकों ने बनाया था?
(a) गुर्जर प्रतिहार
(b) परमार
(c) गुप्त
(d) राष्ट्रकूट
63. राष्ट्रकूट की नई राजधानी कहां थी?
(a) मान्यखेट
(b) धारा नगरी
(c) कन्नौज
(d) कलिंग
64. गणित सार संग्रह की रचना किसने किया था?
(a) दंती दुर्ग
(b) महावीराचार्य
(c) विक्रमादित्य
(d) महेंद्रपाल
65 गंगवंश के शासकों का संबंध वर्तमान के किस क्षेत्र से था?
(a) उड़ीसा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
66. ब्राह्मी शौली का प्रचलन भी था:
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) उड़ीसा में
(d) तमिलनाडु में
1(d),2(b),3(b),4(b),5(c),6(b),7(d),8(c),9(d),10(a),11(c),12(d),13(b),14(b),15(a),16(b),17(a),18(a),19(a),20(b),21(c),22(d),23(b),24(a),25(b),26(c),27(a),28(a),29(a),30(c),31(c),32(d),33(a),34(c)35(a),36(d),37(b),38(a),39(a),40(d),41(c),42(a),43(a),44(a),45(d),46(a),47(b),48(c),49(c),50(a),51(a)52(a),53(d),54(c),55(a),56(a),57(a),58(c),59(a),60(b),61(a),62(d),63(a),64(b),65(a),66

Leave a Reply

Scroll to Top