
Class 10 Hindi Bharat ke Ham Kya sikhen
भारत से हम क्या सीखें
1.लैटिक कवि वर्जिल पर किस ने एक बड़ी अच्छी कविता लिखी थी
( a ) अंग्रेज कवि टेनीसन
(b) हिंदी कवि प्रेमघन
(c) गुरु नानक
(d) रेनर मारिया रिल्के
2. टेनीसन किस भाषा के कवि हैं
(a) फ्रेंच
(b) स्पेनिश
(c) अंग्रेजी
(d) मंदारी
3. मैक्स मूलर का जन्म आधुनिक जर्मनी में किस नगर में हुआ था?
(a)डेसाउ
(b) हेस्से
(c) बेवरिया
(d)थुरिगिया
4. भारत किसकी भूमि है?
(a) पश्चात्य संस्कृति की
(b) ब्राह्मण या वैदिक धन की
(c) लैटिन संस्कृति की
5. मेघदूत नामक पुस्तक का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया?
(a) ग्रीक भाषा में
(b) लैटिन भाषा में
(C) हिंदी भाषा में
(d) जर्मन भाषा में
6. मैक्समूलर को’ विदांतियो का वेंदाती’ किसे कहा ?
(a) गांधी जी
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) अंबेडकर
(d) गुणाकर मुले
7. संस्कृत भाषा और यूरोपीयन भाषा का तुलनात्मक व्याख्यान किसने दिया?
(a) मैक्स मूलर ने
(b) गुणाकर मुले ने
(c) नलिन विलोचन ने
(d) अमरकांत ने
8. महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि प्रदान की:
(a) मैक्समूलर को
(b) अमरकांत को
(c) बिरजू महाराज को
(d) अशोक वाजपेयी को
9.’ कठ’ और केन उपनिषद का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया?
(a) ग्रीक में
(b) हिंदी में
(c) जर्मन में
(d) लेकिन में
10. लिपजिग विश्वविद्यालय में मैक्समूलर ने किस भाषा का अध्ययन किया ?
(a) हिंदी का
(b) जर्मन का
(c) संस्कृत का
(d) उर्दू का
11. यूनान और रोम के संपूर्ण साहित्य से कहीं अधिक विशाल है:
(a) संस्कृत भाषा और साहित्य
(b)उर्दू साहित्य
(c)जर्मन भाषा और साहित्य
(d)रूसी भाषा और साहित्य
12.जनरल का कनिंघम का संबंध किससे है?
(a)वनस्पति विज्ञान से
(b)भू विज्ञान से
(c)पुरातत्व से
(d)मनोविज्ञान से
13. 172 दारिस नामक सोने के सिक्का का घड़ा कहां मिला था?
(a)दिल्ली में
(b)गांधीनगर में
(c)वाराणसी में
(d)श्रीनगर में
14. नालंदा विश्वविद्यालय कहां पर स्थित हैं?
(a)बिहार में
(b)उत्तर प्रदेश में
(c)मध्य प्रदेश
(d)गुजरात में
15. ‘भारत से हम क्या सीखें’ के रचनाकार कौन हैं?
( a) विवेकानंद
(b) मैक्स मूलर
(c) रवींद्रनाथ ठाकुर
(d) दयानंद सरस्वती
16. नृवंश विद्या का निबंध किससे है?
(a) वनस्पति विज्ञान से
(b) प्राणी विज्ञान से
(c) मानव विज्ञान से
(d) अंतरिक्ष विज्ञान से
17. वारेन हेस्टिंग्स था:
(a) भारत का गवर्नर जेनरल
(b) फारस का राजा
(C) महान दार्शनिक
(d) प्रसिद्ध समाज सुधारक
18. दारिस क्या है
(a) चांदी का प्राचीनकालीन सिक्का
(b) सोने का प्राचीनकालीन सिक
(c) एक देवता
(d ) एक धार्मिक ग्रंथ
19. प्लेटो का संबंध किस देश से है ?
(a) इतली से
(b)स्पेन से
(c) भारतसे
(d) यूनान से
20. शाहनामा का रचनाकार है:
(a) सातवीं – आठवीं सदी
(b) दसवीं – ग्यरहवीं
(c) चौथी – पांचवी सदी
(d) पांचवी -छठी सदी
21. मुंडा किस देश का जाति है?
(a)मंगोल
(b) चीन मुल्तान
(c)मुल्तान
(d) भारत
22. संस्कृत का अग्नि शब्द लैटिग में किस रूप में मिलता है?
(a) एगि्नस
(b) आगि्नस
(c)इगि्नस
(d)ओगि्नस
23. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी?
(a) 1957ई० में
(b) 1750 ई० में
(c) 1790 ई० में
(d) 1783 ई० में
24. भारत से हम क्या सीखे पाठ में नए सिंकदर विशेषण लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) भारत के वीरों के लिए
(b) यूरोप के वीरों के लिए
(c) युवा अंगरेज अधिकारियों के लिए
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
25. हकर्स क्या थे?
(a)ज्योतिषाचार्य
(bखगोल वैज्ञानिक
(c)भूगर्भशास्त्री
(d)वनस्पतों का वैज्ञानिक
26. स्वामी विवेकानंद ने वेदान्तियों का वेदान्ति किसे कहा है?
(a)टी०एस०इलियटको
(b)दयानंद सरस्वती को
(c) ) मैक्समूलर को
(d)राजा राममोहन राय को
27. मैक्स मूलर ने वर्ष अवस्था में लिपजिग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया ?
(a) पन्द्रह
(b)सोलह
(c)सत्रह
(d)अठारह
28.पारसियों धर्म का क्या नाम है?
(a)बौ)द्ध धर्म
(b)जैन धर्म
(c)वैदिक धर्म
(d)जरथुट
29 मैक्स मूलरका जन्म कब हुआ?
(a)6 सितंबर 1823
(b)6 अक्टूबर 1823
(c)6 नवम्बर 1823
(d)6 सितंबर 1823
30.मैक्स मुलर का जन्म कहां हुआ?
(a)रत्ना पाके. नेपाल
(b)डेसाउ .जर्मनी
(c)वाशिंगटन .अमेरिका
(d)दिल्ली. भारत
31. मैक्स मूलर केपिता का नाम क्या था ?
(a)विल्हेल्म मूलर
(b)हेस्टिंग्स मूल र
(c)जानसन मूलर
(d)पीटर मूल र
32.नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने किया था ?
(a)कुमारगुप्त
(b)अशोक
(c)कनिष्ठ के
(b) अजातशत्रु
33. कौन प्राचीनतम भाषा है?
(a)हिंदी
(b)मराठी
(c)संस्कृत
(d)उर्दू
34. मैक्समुलर की मृत्यु कब हुए ?
(a) 16 अक्टूबर 1901
(b) 20 अक्टूबर 1901
(c) 24 अक्टूबर1900
(d) 28 अक्टूबर 1900
35. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है ?
(a)विधि शास्त्र
(b)नीति कथा
(c)भाषा विज्ञान
(d)दैवी विज्ञान
36. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था?
(a)हेकल
(b)हकर्स
(c)वारेन हेस्टिंग्स
(d)विलियम जोन्स
37. में घदुत का जर्मन में अनुवाद किसने किया ?
(a)ईश्वर पेटलीकर
(b)रूसो ने
(c)मैक्समूलर ने
(d)सातकोडी होता ने
38. भारत से हम क्या सीखें क्या है ?
(a)निबंध
(b)कहानी
(c)भाषण
(d)व्यक्ति चित्र
39.मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहां हो सकते हैं?
(a)मुंबई में
(b)दिल्ली में
(c)ग्रामीण भारत में
(d)कोलकाता में
40. प्लेटो और कान्ट थे महान:
(a)वीर
(b)दार्शनिक
(c)नाविक
(d)सैनिक
41. हितोपदेश का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया?
(a)महात्मा गांधी ने
(b)मैक्स मूलर ने
(c)गुणाकार मुले ने
(d)अमरकांत ने
42. मैक्समूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया?
(a)मालविकाग्निमिकत्रम्
(b)अभिज्ञानशकुंतलम् का
(c)मेघदूत का
(d)रघुवंशम् का
43. दक्षिण भारत में द्रविड़ भाषा परिवार की कौन सी भाषा अधिक प्राचीन है?
(a)तमिल
(b)तेलुगू
(c)मराठी
(d)कन्नड़
44. पुरानी स्लावोनिक भाषा में चूहे को क्या कहते हैं?
(a)मूष:
(b)मूष
(c)मुस
(d)माइस
45.मैक्समूलर ने सर्वविद् संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किस देश को मना है?
(a)जापान को
(b)श्रीलंका को
(c)भारत को
(d)कनाडा को
46. ज्ञातव्य का क्या अर्थ है?
(a)जानने योग्य
(b)मारने योग्य
(c)देखने योग्य
(d)क्रोध करने योग्य
47. मैक्समूलर कौन सी भाषा में बाल्याकाल में ही निपुण होकर कविता लिखने लगे थे?
(a)संस्कृत
(b)लैटिन
(c)अंग्रेजी
(d)अमेरिकन
48. भारत को कैसे स्वप्नदर्शियों की आवश्यकता है?
(a)वारेन हेस्टिंग्स
(b)सर विलियम जोन्स
(c)संत पालॅ
(d)जनरल कनिंघम
49. मैक्समूलर ने मानव सभ्यता का मूल स्रोत किसे माना?
(a)भौतिक विज्ञान को
(b)पाश्चात्य सभ्यता के ज्ञान को
(c)वैदिक तत्व ज्ञान को
(d)विश्व इतिहास के ज्ञान को
1(a),2(c),3(a),4(b),5(d),6(b),7(a),8(a),9(c),10(c),11(a),12(c),13(c),14(a),15(b),16(c),17(a),18(b),19(d),20(b),21(d),22(c),23(d),24(c),25(d),26(c),27(d),28(d),29(d),30(b),31(a),32(a),33(c),34(d),35(b),36(c),37(c),38(c),39(c),40(b),41(b),42(c),43(a),44(d),45(c),46(a),47(b),48(b),49(c)
