
Class 10 biology objective question
नियंत्रण एवं समन्वय
1. अग्न्याशय से कौन सा हार्मोन स्रावित होता है ?
(a) एपिनेफ्रीन
(b) टेस्टोस्टेरोन
(c)नाॅरएपिनेफ्रीन
(d) इन्सुलिन
2. संजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ का उत्सर्जन होता है?
(a) यूरिया
(b)अमोनिया
(c) यूरिया अम्ल
(d) इनमें से सभी
3. वृक्क सहायता प्रदान करता है:
(a)श्वसन में
(b) जनन में
(c) उत्सर्जन में
(d) पाचन में
4. निम्नलिखित में कौन मनुष्य एक उत्सर्जी अंग नहीं है?
(a) फेफड़ा
(b)वृक्क
(c) अग्न्याशय
(d) त्वचा
5. पादप हार्मोन का एक उदाहरण है:
(a)IAA
(b)TSH
(c)ACH
(d)ACTH
6. खुला परिवहन तंत्र पाया जाता है:
(a) कबूतर में
(b) तितली में
(c) मनुष्य में
(d) बिल्ली में
7. सबसे छोटी अंतः स्रावी ग्रंथि है:
(a) एड्रिनल
(b) थायराॅइड
(c)पीनियल
(d) इनमें से कोई नहीं
8. सिनैप्टिक नाॅब्स पाया जाता है:
(a)वृक्क में
(b) मस्तिष्क में
(c) अंडाशय में
(d) न्यूराॅन में
9. थाॅयराॅक्सिन हाॅर्मोन के संश्लेषण में किसका होना आवश्यक है?
(a) क्लोरीन
(b) आयोडीन
(c) मैंगनीज
(d) आयरन
10. फल पकाने वाला हाॅर्मोन है:
(a) एथिलीन
(b) ऑक्सीन
(c) जिबरेलिन
(d) साइटोकाइनिन
11. मनुष्य के कपाल तंत्रिकाओं की संख्या होती है:
(a)12 जोड़ी
(b)31जोड़ी
(c)24 जोड़ी
(d)10 जोड़ी
12. मस्तिष्क का कौन सा भाग में गंध पहचानने का केंद्र है?
(a) मध्य मस्तिष्क
(b)अग्र मस्तिष्क
(c)पश्च मस्तिष्क
(d) इनमें से कोई नहीं
13. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है-
(a) लीवर
(b) अग्नाशय
(c) अंडाशय
(d) एड्रीनल
14. ग्वाइटर अथवा घेंघा पनपता है-
(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी से
(d) मोटापा से
15. थायराॅक्सिन का सवण कहां होता है?
(a) थाॅयराइड
(b) यकृत
(c)वृक्क
(d)वृषण
16. मानव में डायलिसिस थैली है-
(a) नेफ्रॉन
(b) न्यूराॅन
(c) माइटोकांड्रिया
(d) कोई नहीं
17. दांत की सबसे ऊपरी परत है:
(a) डेंटाइन
(b) इनामेल
(c) अस्थि
(d)क्राउन
18. कौन सा पादप नियंत्रण फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है?
(a)ऐब्सिसिस अम्ल
(b) जिबरेलिन
(c)इथाइलीन
(d) ऑक्सिन
19. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती हैं-
(a) ग्राही
(b) प्रभावक
(c) उत्तरदायित्व
(d) बेचैनी
20. निम्नलिखित में से कौन सी एक अंत:सावी और ब्रह्मा सावी ग्रंथि दो प्रकार की होती है?
(a) अग्नाशय
(b) थायराइड
(c) पैराथायराइड
(d)पिट्यूटरी
21. कौन सी अंतः सावी ग्रंथि वृक्क के दोनों और ऊपर स्थित होती है?
(a)गोनेड्स
(b)पिट्यूटरी
(c) अग्नाशय
(d) एड्रीनल
22. जीवो में ध्वनि ग्रहन करने के लिए संवेदी अंग है-
(a) प्रकाशग्राही
(b)धणग्राही
(c)श्रवणग्राही
(d) स्पर्शग्राही
23. वृक्क के ऊपर स्थित अंतः सावी ग्रंथि है-
(a) पीयूष ग्रंथि
(b)पिनियल ग्रंथि
(c)अधिवृक्क ग्रंथि
(d)अवटु
24. एड्रीनलीन हाॅर्मोन स्रावित होता है:
(a)थाइमस ग्रंथि से
(b) पीयूष ग्रंथि से
(c)हाइपैथैलमस ग्रंथि
(d)अधिवृक्क ग्रंथि से
25.निम्न में से कौन सा अंग संवेदी ग्राही नही है?
(a) कान
(b)आंख
(c)नाक
(d)दिमाग
26. मेरुरज्जू निकलता है:
(a)प्रमस्तिष्क
(b) अनुमस्तिष्क
(c)पाॅन्स से
(d)मेडुला से
27. निम्न में से कौन गैसीय अवस्था में पाया जाता है-
(a) जिबरेलिन
(b) ऑक्सीन
(c) एथाइलीन
(d)ऐब्सिसिक अम्ल
28. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हाॅर्मोन है?
(a) इंसुलिन
(b) थायराॅक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d)साइटोकाइनिन
29. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
अथवा
दो न्यराॅनों के संपर्क बिंदु को क्या कहते हैं?
(a)द्रुमिका
(b)सिनेटिक दरार(सिनेप्स)
(c)एक्साॅन
(d)आवेग
30. मस्तिष्क उत्तरदाई है-
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) उपयुक्त सभी
31. बहुकोशिकीय जीवो में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?
(a) रासायनिक समन्वय
(b) तंत्रिक समन्वय
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
32. तंत्रिका कोशिकाएं कितने प्रकार की होती है?
(a)1
(b)2
(c)3
(d)4
33. प्रतिवर्ती चाप कहां बनते हैं?
(a) मेरुरज्जु
(b) मस्तिष्क
(c) पेशी ऊतक
(d) इनमें से कोई नहीं
34. शरीर की प्रधान नियंत्रण ग्रंथि किसे कहा जाता है?
(a) जनन ग्रंथि
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) थायराइड ग्रंथि
(d) इनमें से कोई नहीं
35.अंत: सावी ग्रंथियां होती है-
(a) नलिकाविहीन
(b) नलिकायुक्त
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
36.लैंगरहैंस की द्वीपिकाएं पाई जाती है-
(a) यकृत में
(b) मस्तिष्क में
(c) पक्वाशय में
(d) अग्नाशय में
37. निम्नलिखित में किस बर्थ हार्मोन कहा जाता है?
(a) टाइरोसिन
(b) ऑक्सीटोसिन
(c) थाइरोटाॅपिन
(d) इंसुलिन
38. निम्नलिखित में कौन पुरुष हार्मोन है?
(a)एडिनैलिन
(b) इस्ट्रोजेन
(c)टेस्टोस्टेराॅन
(d) इंसुलिन
39. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण संभव हो पाता है?
(a) जिबरेलिन
(b)साइटोकाइनिन
(c)एब्सिसिक अम्ल
(d) सभी सही है
40. स्रावित होने वाले हार्मोन का समय और मात्रा किस क्रियाविधि द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(a) सावण
(b) परिशुद्धन
(c) अनुक्रिया
(d) पुनर्भरण
41.जड़ का अधोगामी वृद्धि है:
(a) प्रकाशानुवर्त्तन
(b) गुरुत्वानुवर्त्तन
(c)जलानुवर्त्तन
(d)रसायनानुवर्त्तन
42.पाॅन्स,मेडचला और अनुमस्तिष्क:
(a) अग्र मस्तिष्क का हिस्सा है
(b)मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(c)पन्त मस्तिष्क का हिस्सा है
(d)प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
43.निम्निलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?
(a)वमन
(b)चबाना
(c)लाल आना
(d) हृदय का धरना
44. आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है?
(a) घेंघा
(b) मधुमेह
(c) स्कर्वी
(d) एड्स
45. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) मध्य मस्तिष्क
(c)अनुमस्तिष्क
(d) इनमें से सभी
46. पादप हार्मोन साइटोकिनिन सहायक है:
(a)प्ररोह के अग्रभाग की लंबाई में वृद्धि के लिए
(b)तने के वृद्धि के लिए
(c) पादप का प्रकाश की और मुड़ने के लिए
(d) इनमें से सभी
47. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है?
(a) छुई – मुई पर
(b) घृतकुमारी पर
(c)कैण्डुला पर
(d) कैक्टस पर
48. थायराॅइड ग्रंथि से कौन सा हाॅर्मोन निकलता है?
(a) वृद्धि हाॅर्मोन
(b)थायराॅक्सीन
(c) इंसुलिन
(d) एंड्रोजन
49. इंसुलिन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है?
(a) एड्स
(b) बेरी- बेरी
(c)घेंघा
(d) मधुमेह
50. खोपड़ी के अग्र सिरे पर स्थित न्यूराॅन को शरीर के विभिन्न भागों से प्राप्त होता है:
(a)जल
(b) खून
(c) संकेत
(d)वायु
51.अवटुग्रन्थि को थायराॅक्सिन हाॅर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है:
(a) लोहा
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) आयोडीन
52.लीडिंग कोशिकाएं कहां मिलती है?
(a)वृषण में
(b) अंडाशय में
(c) पीयूष ग्रंथि में
(d)परावटु ग्रंथि में
53. ऑक्सिन पादप हाॅर्मोन पौधों के किस क्रिया में सहायता करता है?
(a) वृद्धि में
(b) श्वसन में
(c) भोजन में
(d) जनन में
54. तंत्रिका तंत्र का भाग है:
(a) मस्तिष्क
(b)रीढ़
(c)रज्जु
(d) इनमें से सभी
55.एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन एवं रिलैक्सिन हाॅर्मोन स्रावित होते हैं?
(a) अंडाशय से
(b)वृषण से
(c) एड्रीनल ग्रंथि से
(d) अग्नाशय से
56. इनमें से कौन मादा जनन हाॅर्मोन है?
(a) प्रोजेस्टेरॉन
(b) एस्ट्रोजन
(c)ऐस्टडियाॅल
(d) इनमें से सभी
57. निम्न में कौन हेटरोक्राइन ग्रंथि है?
(a) पिट्युटरी ग्रंथि
(b) यकृत
(c)वृषण
(d) थायराईड ग्रंथि
58.काॅर्पस ल्यूटियम से स्रावित हाॅर्मोन है:
(a) एंड्रोजेन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) टेस्टोस्टेरोन
59. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है:
(a) तांत्रिक द्वारा
(b) रसायनों द्वारा
(c) तांत्रिक एवं रसायनों दोनों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
60.ऐबसिसिक ऐसिड किस तरह का रसायन है?
(a) ऑक्सिन की तरह
(b)जिबरेलिन्स की तरह
(c)साइटोकाइनिन की तरह
(d) वृद्धिरोधन की तरह
61. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं:
(a)साॅइटोकाइनिन
(b) ऑक्सिन
(c)जिबरेलिन्स
(d) ऑक्सिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
62. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं?
(a) ऑक्जिन
(b)जिबरेलिन्स
(c)एथिलीन
(d)साइटोकाइनिन
63. मस्तिष्क का कौन सा भाग हृदय स्पंदन तथा श्वसन गति की दर को नियंत्रित करता है?
(a)सेरीब्रम
(b)मेडुला
(c)सेरीबेलम
(d)काॅर्पस कैलोसम
64. इनमें से कौन बुद्धि और चतुराई का केंद्र है?
(a)सेरीबेलम
(b)मेडुला
(c)सेरीब्रम
(d) काॅर्पस कैलोसम
65.हाॅर्मोन स्रावित होता है:
(a) अंत: स्रावी ग्रंथि से
(b)बहिस्रावी ग्रंथि से
(c) नलिका ग्रंथि से
(d) इनमें से कोई नहीं
66.एंडोजेन है:
(a)नरलिंग हाॅर्मोन
(b) स्त्रीलिंग हाॅर्मोन
(c) पाचक रस
(d)पाराथाइराॅइड हाॅर्मोन
67.एंस्ट्रोजेन स्रावित होता है:
(a) वृषण द्वारा
(b) अंडाशय द्वारा प्राप्त करने
(c)लैंगरहैंस की द्वीपिकाओं द्वारा
(d) थायराॅइड द्वारा
68.इनमें से कौन अंत: स्रावी ग्रंथि नहीं है?
(a)पिट्युटरी
(b) थायराॅइड
(c)वृषण
(d) यकृत
69.निम्न में कौन पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला हाॅर्मोन है?
(a) वृद्धि हार्मोन
(b) थायराॅक्सीन
(c) इंसुलिन
(d) एण्ड्रोजन
70. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है यह अम्ल है-
(a) मेथेनॉइक अम्ल
(b) एथेनाॅइक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) आक्जेलिक अम्ल
71. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं:
(a) नेफ्रॉन
(b) न्यूराॅन
(c)सेरीब्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
72. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है?
(a) उद्दीपक
(b) पाचक रस
(c) हार्मोन
(d) आवेग
73. शरीर का संतुलन बनाए रखता है:
(a)सेरीबेलम
(b)क्रेनियम
(c) मस्तिष्क स्टेम
(d)सेरीब्रम
74. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है:
(a) टेस्टोस्टेरोन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) थायराॅक्सीन
(d) a और b दोनों
75. निम्नांकित में कौन पादप हाॅर्मोन नहीं है?
(a) एथिलीन
(b)साइटोकाइनीन
(c) ऑक्सीन
(d)आक्सीटोसीन
76. पौधों और पशुओं की कोशिकाओं का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है?
(a) आनुवांशिकी
(b) कोशिका विज्ञान
(c)साइटोजेनेटिक्स
(d) ऊतक विज्ञान
77. मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन है?
(a) रक्त कोशिका
(b) मांसपेशियां
(c) तंत्रिका कोशिका
(d) दिल की कोशिका
78.टेस्टोस्टेरोन स्रावित होता है:
(a)वृषण से
(b) वृक्क से
(c) अंडाशय से
(d) थायराॅइड ग्रंथि से
79. रुधिर चाप नियंत्रित होता है:
(a) थाइमस द्वारा
(b) थायराॅइड द्वारा
(c)एड्रिनल
(d) वृषण द्वारा
80. मानव मस्तिष्क का औसत भार है:
(a) 1 kg
(b) 2 kg
(c) 1.4 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
81.मेरुरज्जु कहां से मिलता है?
(a)पाॅन्स
(b)मेडुला
(c)प्रमस्तिष्क
(d) अनु मस्तिष्क
82. निम्न में से कौन सा अंग संवेदग्राही नहीं है?
(a) आंख
(b) नाक
(c) मस्तिष्क
(d)कान
1(d),2(d),3(c),4(c),5(a),6(b),7(c),8(d),9(b),10(a),11(a),12(b),13(a),14(b),15(a),16(a),17(b),18(c),19(a),20(a),21(d),22(c),23(c),24(d),25(d),26(d),27(c),28(d),29(b),30(d),31(c),32(c),33(a),34(b),35(a),36(d),37(b),38(c),39(c),40(d),41(b),42(c),43(b),44(a),45(c),46(a),47(a),48(b),49(d),50(c),51(d),52(a),53(a),54(d),55(a),56(d),57(c),58(c),59(c),60(d),61(d),62(c),63(b),64(c),65(a),66(a),67(b),68(d),69(d),70(a),71(b),72(c),73(a),74(d),75(d),76(b),77(c),78(a),79(c),80(c),81(b),82(c)
