Class 10th Hindi objective question
(1) मैक्स मूलर का जन्म आधुनिक जर्मनी के किस नगर में हुआ था ?
(A) डेसाउ
(B) हेस्से
(C) बवेरिया
(D) थुरिंगिया
(2) काशी क्या है ?
(A) असुरनगरी
(B) देवनगरी
(C) पशुनगरी
(D) पक्षीनगरी
(3) बड़े भाई किस लेखक की रचना है ?
(A) बिरजू महाराज
(B) यतींद्र मिश्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) महात्मा गाँधी
(4) नटरंग शीर्षक पत्रिका की संपादक कौन है ?
(A) बाला सरस्वती
(B) रश्मि बाजपेयी
(C) सितार देवी
(D) मृणालिनी साराभाई
(5) हमारी नींद शीर्षक कविता किस काव्य संग्रह से ली गई है ?
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इसी दुनिया में
(C) गलत पते की चिट्ठी
(D) मन विहंगम
(6) खून की सगाई किनकी प्रसिद्ध कहानी है ?
(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) सुजाता
(D) साँवर दइया
(7) किसे महसूस हुआ कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है ?
(A) सीता को
(B) पुष्पा को
(C) नारायण को
(D) भँवरी को
(8) निम्नलिखित में से नगर संवेदना के कवि कौन है ?
(A) रसखान
(B) कुँवर नारायण
(C) घनानंद
(D) प्रेमघन ।
(9) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन किस प्रकार के गद्य लिखते थे ?
(A) आलोचना
(B) कलात्मक एवं अलंकृत
(C) उपन्यास
(D) यात्रा वृतांत
(10) नसीहत शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) लालसा
(B) शिक्षा
(C) षिष्ट तरीका
(D) आराम
(11) सुजाता का जन्म कब हुआ था ?
(A) 4 फरवरी 1938
(B) 3 मई 1935
(C) 18 फरवरी 1916
(D) 10 अक्टूबर 1912
(12) पाप्पाति ……. की कहानी की पात्र है।
(A) ढलते विश्वास
(B) नगर
(C) धरती कब तक घूमेगी
(D) माँ
(13) बड़े डॉक्टर ने पाप्पाति को कौन सी बीमारी बताई?
(A) मलेरिया
(B) मेनिनजाइटिस
(C) टाइफाइड
(D) इनमें से कोई नहीं
(14) एस रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है ?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) सुजाता
(D) ईश्वर पेटलीकर
(15) धरती कब तक घूमेगी के रचनाकार हैं –
(A) सुजाता
(B) सातकोड़ी होता
(C) साँवर दईया
(D) श्रीनिवास
(16) अहिंसा और सत्याग्रह किनका सबसे बड़ा हथियार था?
(A) अंबेदकर का
(B) सुभाषचंद्रबोस का
(C) नेहरू का
(D) गाँधीजी का
(17) गुरु नानक की भेंट किस मुगल बादशाह से हुई थी ?
(A) बाबर से
(B) हुमायूँ से
(C) अकबर से
(D) जहाँगीर से
(18) किनकी रचनाओं का संग्रह गुरु ग्रंथ साहिब के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) रसखान
(D) घनानंद
(19) वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) दान के बिना
(B) ज्ञान के बिना
(C) तीर्थ यात्रा के बिना
(D) राम नाम के बिना
(20) रेनर मारिया रिल्के द्वारा रचित कविता है –
(A) मेरे बिना तुम प्रभु
(B) लौटकर आऊँगा फिर
(C) अक्षर- ज्ञान
(D) हमारी नींद
(21) रंगप्पा था-
(A) व्यापारी
(B) वकील
(C) जुआरी
(D) किसान
(22) मंगम्मा किस कहानी की पात्र है ?
(A) धरती कब तक घूमेगी
(B) माँ
(C) ढलते विश्वास
(D) दहीवाली मंगम्मा
(23) श्रीनिवास किस साहित्य के प्रतिष्ठित रचनाकार है ?
(A) मगही साहित्य
(B) तमिल साहित्य
(C) कन्नड़ साहित्य
(D) बांग्ला साहित्य
(24) लक्ष्मी का पति …… मैं नौकरी करता था।
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) जयपुर
(D) कोलकाता
(25) ढलते विश्वास कहानी किस लेखक द्वारा अनूदित है ?
(A) राजेंद्र प्रसाद मिश्र
(B) बी० आर० नारायण
(C) गोपाल दास नागर
(D) के० ए० जमुना
(26) जब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते ऐसा किसने कहा ?
(A) पतंजलि ने
(B) कालिदास ने
(C) वात्स्यायन ने
(D) कबीर ने
(27) मंगू की माँ की कितनी संताने थीं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
(28) ईश्वर पेटलीकर …… के लोकप्रिय कथाकार हैं।
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) पंजाबी
(D) राजस्थानी
(29) राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा के माध्यम से कवि किसका विरोध करते हैं ?
(A) पूजा- पाठ
(B) कर्मकांड
(C) बाह्यडंबर
(D) सभी का
(30) इन मुसलमान हरिजनन पै कोटिन हिन्दू वारिये किस कवि के लिए कहा गया है ?
(A) कबीर दास
(B) मलिक मोहम्मद जायसी
(C) रहीम
(D) रसखान
(31) गोस्वामी विट्ठलनाथ ने किस भक्त कवि की पुष्टिमार्ग की दीक्षा दी ?
(A) घनानंद
(B) प्रेमघन
(C) गुरु नानक
(D) रसखान
(32) कवि रसखान ने चितचोर किसे कहा है ?
(A) विट्ठलनाथ को
(B) श्रीराम को
(C) कृष्ण को
(D) तुलसीदास को
(33) कमरा नंबर 48 में वल्लि को कौन ले गया ?
(A) अमलराज
(B) घनशेखरन
(C) श्रीनिवास
(D) डॉक्टर
(34) घनानंद का जन्म हुआ था –
(A) 1680 ई० के आस-पास
(B) 1681 ई० के आस-पास
(C) 1682 ई० के आस-पास
(D) 1689 ई० के आस-पास
(35) भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किस की है ?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छाया युक्ति चंद्र
(36) कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है ?
(A) पहाड़ को
(B) व्यक्ति को
(C) वृक्ष को
(D) सैनिक को
(37) लौटकर आऊँगा फिर कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है ?
(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँवर नारायण
(38) अशोक बाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 16 जनवरी 1942 ई० में
(B) 16 जनवरी 1941 ई० में
(C) 16 जनवरी 1940 ई० में
(D) 16 जनवरी 1943 ई० में
(39) लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता है ?
(A) खिलौना
(B) किताब
(C) मछली
(D) पैसे
(40) बिस्मिल्लाह खाँ का प्रिय वाद्ययंत्र था –
(A) शहनाई
(B) हरमोनिया
(C) तबला
(D) वीणा
(41) मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है। यह पंक्ति की शीर्षक पाठ की है ?
(A) नौबतखाने में इबादत
(B) आविन्यों
(C) शिक्षा और संस्कृति
(D) जित – जित में निरखत हो
(42) गाँधीजी को महात्मा की उपाधि किसने दी ?
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) रवींद्रनाथ ठाकुर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) जवाहरलाल नेहरू
(43) शिक्षा और संस्कृति किनकी रचना है ?
(A) अशोक बाजपेयी
(B) रामविलास शर्मा
(C) महात्मा गाँधी
(D) यतींद्र मिश्र
(44) महात्मा गाँधी के अनुसार उदान्त व बढ़िया शिक्षा क्या है?
(A) आध्यात्मिक शिक्षा
(B) यांत्रिक शिक्षा
(C) अहिंसक प्रतिरोध
(D) साक्षरता
(45) पहली बार दिखे बहादुर कितने वर्ष का था ?
(A) आठ – नौ वर्ष
(B) नौ-दस वर्ष
(C) दस-ग्यारह वर्ष
(D) बारह- तेरह वर्ष
(46) हिंदी आलोचना को वैज्ञानिक दृष्टि प्रदान करने का श्रेय किनको प्राप्त है ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) अमरकांत
(D) यतींद्र मिश्र
(47) साहित्य की परंपरा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में ही संभव है ?
(A) पूँजीवादी व्यवस्था
(B) समाजवादी व्यवस्था
(C) सामान्तवादी व्यवस्था
(D) मार्क्सवादी व्यवस्था
(48) पंडित बिरजू महाराज किस कला से संबंधित है ?
(A) नाट्य कला
(B) नृत्य कला
(C) संगीत कला
(D) चित्र कला
(49) आविन्यों है ?
(A) कहानी
(B) कविता
(C) जीवनी
(D) ललित रचना
(50) नाखून क्यों बढ़ते हैं के रचनाकार है :
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) मैक्समूलर
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
1,a 2,b 3,c 4,b 5,a 6,b 7,a 8,b 9,b 10,b 11,b 12,b 13 b 14,c 15 ,c 16,d 17,a 18,a 19,d 20,a 21,c 22,d 23,c 24,d 25,a 26,b 27,c 28,b 29,d 30,d 31,d 32,c 33,a 34,d 35,d 36,c 37,a 38,b 39,c 40,a 41,c 42,b 43,c 44,c 45,d 46,a 47,a 48,b 49,d 50,d