
Class 10 Hindi objective question shram vibhajan aur jaati pratha
श्रम विभाजन और जाति प्रथा
1.’ द अनटचेबल्स ‘ किनकी रचना है?
(a) महात्मा गांधी की. (b) यतीन्द्र मिश्र की
(C) भीमराव अंबेदकर की. (d) रामविलास शर्मा की
2. किसे ‘बाबा साहेब’ के नाम से पुकारा जाता है?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी को
(b) भीमराव अंबेदकर को
(c) अमरकांत को
(d) रामविलास शर्मा को
3.’बुद्धिज्म एंड कम्युनिज्म’ किसकी रचना है?
(a) मैक्स मुलर
(b) अमरकांत
(c) महात्मा गांधी
(d) भीमराव अंबेदकर
4.’हू आर दे किनकी रचना है?
(a) भीमराव अंबेदकर की
(b) अमरकांत की
(c) महात्मा गांधी की
(d) यतीन्द्र मिश्र की
5.’ मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है?
(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) यतीन्द्र मिश्र
(c) भीमराव अंबेदकर
(d) अमरकांत
6.भारत में जाति-प्रथा का मुख्य कारण क्या है?
(a) बेरोजगारी
(b) गरीबी
(c) उधोग
(d)अमीरी
7.जाति – प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों?
(a ) भेदभाव के कारण
(b) शोषण के कारण
(c) गरीबी के कारण
(d) रुचि पर आधारित नहीं है होने के कारण
8.’श्रम विभाजन और जाति प्रथा ‘के लेखक कौन है?
(a) डॉ० राममनोहर लोहिया
(b ) बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर
(c) महात्मा गांधी
(d) रामविलास शर्मा
9.लेखक की दृष्टि में विडंबना की बात क्या है ?
(a) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है?
(b ) जातिवाद के पोषकों नगण्य हैं
(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है
(d) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है
10.लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए?
(a) जिसमें स्वतंत्रता,समता और भ्रातृत्व का भाव हो
(b) जिसमें सभी धनी हो
(c) जिसमें सभी पढ़ें -लिखे हो
(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो
11.लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष करण किसे मानते हैं?
(a) अशिक्षा को
(b) जनसंख्या को
(c)जाति प्रथा को
(d) उधोग -धंधओ की कमी को
12. अम्बेदकर की दृष्टि में भाईचारे का वास्तविक रूप कैसे होता हैं?
(a)दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
(c)तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह
(d) पानी और नमक के मिश्रण की तरह
13.भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है?
(a) भीमराव अंबेदकर
(b) ज्योतिबा फुले
(c) राजगोपालाचारी
(d) महात्मा गांधी
14.सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है?
(a) जाति-प्रथा
(b)श्रम-विभाजन
(c) राजगोपालाचारी
(d)दुध-पानी
15. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना डॉ० अंबेडकर की है?
(a)द् कास्ट्स इन इंडिया
(b)द अनटचेबल्स यू आर दे
(c)हूं आर शूद्राज
(d) इनमें से सभी
16.आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है?
(a) कार्य – कुशलता के लिए
(b) भाईचारे के लिए
(c) रूढ़िवादिता के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
17.’श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है।
(a)द कास्ट्स इन इंडिया:देयर मैकेनिज्म
(b) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(c) एनिहिलेशन ऑफ कास्ट
(d)हूं आज शूद्राज
18.प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतमर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहां गए?
(a) इटली
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूयार्क
(d) दक्षिण कोरिया
19.अम्बेदकर के चिंतन व रचनात्मक के लिए प्ररक व्यक्ति कौन थे?
(a)बुध्द
(b) कबीर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) इनमें से सभी
20.जाति – पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ?
(a)1942 ई०में
(b)1940 ई० में
(c)1936 ई० में
(d)1938 ई० में
21.श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है?
(a) कहानी
(b) भाषण
(c) निबंध
(d) साक्षात्कार
22.अम्बेदकर के भाषण एनिहिलेशन ऑफ कास्ट किसने हिंदी में रूपान्तर किया?
(a) ललई सिंह यादव
(b) किशोरी लाल
(c) मोहन वाजपेयी
(d) इनमें से कोई नहीं
23.अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था:
(a) ब्राह्मण
(b) क्षेत्रिय
(c) दलित
(d) कायस्थ
24.लेखक को इस युग में कहां पर विडंबना दिखाई दिया:
(a) जातिवाद में
(b) नारीवाद में
(c) निर्विवाद में
(d)परिवाद में
25. डॉ• अंबेडकर के माता का क्या नाम था?
(a)रानीबाई
(b) कुंतीबाई
(c)शीलाबाई
(d)भीमाबाई
26. डॉ अंबेडकर ने पी -एच ०डी ०की उपाधि कब धारण की?
(a)1920ई०में
(b)1918ई०में
(c)1916ई०में
(d)1914ई०में
27. द् कॉस्ट्स इन इंडिया: देयर मैकेनिज्म किनकी रचना है?
(a) भीमराव अंबेडकर
(b) राममनोहर लोहिया
(c) महात्मा गांधी
(d) सुखदेव
28.`आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा?
(a) मैक्स मूलर
(b) भीमराव अंबेडकर
(c) बिरजू महाराज
(d) अज्ञेय
29… पैसों का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है:
(a) श्रम -विभाजन
(b) जाति- प्रथा
(c) प्रत्यक्ष
(d) लोकतंत्र
30. जाति -प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक …कारण बनी हुई है:
(a) प्रत्यक्ष
(b) प्रमुख
(c) (a) और (b)दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
31. मूक नायक क्या है?
(a) अखबार
(b) पत्रिका
(c) पुस्तक
(d) कहानी संग्रह
32. डॉ० भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कब और कहां हुई?
(a)1956 दिल्ली
(b)1957 मध्य प्रदेश
(c)1958 वाराणसी
(d)1959 बिहार
33. डॉ० भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ?
(a) 14 अप्रैल 1988
(b) 14 अप्रैल 1989
(c) 14 अप्रैल 1990
(d) 14 अप्रैल 1891
34. डॉ० भीमराव अंबेडकर का जन्म कहां हुआ?
(a)महू, मध्य प्रदेश
(b)गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश
(c)डुमरांव ,बिहार
(d)दानकुनी, पश्चिम बंगाल
35. डॉ ०भीमराव अंबेडकर ने किस पत्रिका का संपादन किया?
(a)उज्जवल भारत
(b)उडता भारत
(c)बहिष्कृत भारत
(d)पुरस्कृत भारत
36. भारतीय संविधान का निर्माता किसे कहा जाता है?
(a)मैक्स मूलर को
(b)महात्मा गांधी को
(c)भीमराव अंबेडकर को
(d)बिरजू महाराज को
37. डॉ० अंबेडकर का वाड्मय हिंदी के कितने खण्डो
में प्रकाशित हो चुकी है?
(a)15 खण्डो में
(b)17 खण्डो में
(c)19 खण्डो में
(d)21 खण्डो में
38. आधुनिक सभ्य समाज का कार्यकुशलता के लिए किसे आवश्यक मानता है?
(a)श्रम- विभाजन
(b)धन- विभाजन
(c)जन- विभाजन
(d)जाति -विभाजन
39. डॉ० अंबेडकर के पिता का क्या नाम था?
(a)रामदेव सकपाल
(b)रामजी सकपाल
(c)रामकिशुन सकपाल
(d)राधेराम सकपाल
40. जाति -प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए हैं?
(a)स्वतंत्रता का
(b)भ्रातृत्व का
(c)श्रम विभाजन का
(d)इनमें से कोई नहीं
41. डॉ० भीमराव अंबेडकर ने किस प्रथम को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है?
(a)सती- प्रथा
(b)दहेज- प्रथा
(c)बाल विवाह- प्रथा
(d)जाति- प्रथा
42. किनके प्रोत्साहन पर बाबा साहब उच्चतर शिक्षा हेतु न्यूयॉर्क गए?
(a)काशी नरेश
(b)पाटियाला नरेश
(c)बड़ौदा नरेश
(d)दरभंगा नरेश
43. आर्थिक पहलू से भी जाति प्रथा …है।
(a)लाभदायक
(b)अनुकूल
(c)हानिकारक
(d)इनमें से सभी
44. सच्चे लोकतंत्र का पर्याय है:
(a)जाति प्रथा
(b)सुशासन
(c)भाईचारा
(d)कानून व्यवस्था
45. बाबा साहेब द्वारा रचित पुस्तक है:
(a)जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(b) बुद्धिज़्म एंड कम्युनिज्म
(c) बुद्ध एंड हिज धम्मा
(d) इनमें से सभी
46. श्रम विभाजन और जाति प्रथा शीर्षक किनके द्वारा हिंदी में रूपांतरित है?
(a)भीमराव अंबेडकर
(b)रामचंद्र शुक्ल
(c)ललई सिंह यादव
(d)नलिन विलोचन शर्मा
47. आधुनिक मनु कहा गया है:
(a)डॉ राजेंद्र प्रसाद को
(b)महात्मा गांधी को
(c)सच्चिदानंद सिन्हा को
(d)अंबेडकर को
48. विडम्बना का अर्थ है:
(a)उपहास
(b)प्रवाहित
(c)आकांक्षित
(d)बंन्धुत्व
49. भारत की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस व्यवस्था में संम्भव है?
(a)सामन्तवादी व्यवस्था
(b)पूंजीवादी व्यवस्था
(c) समाजवादी व्यवस्था
(d)इनमें से कोई नहीं
1(c) ,2(b),3(d),4(a),5(c),6(a),7(d),8(b),9(a),10(a) ,11(c),12(b),13(a),14(b),15(d),16(a),17(c),18(c),19(d),20(c),21(c),22(a),23(c),24(a),25(d),26(c),27(a),28(b),29(b),30(c),31(b),32(a),33(d),34(a),35(c),36(c),37(d),38(a),39(b),40(c),41(d),42(c),43(c),44(c),45(d),46(c),47(d),48(a),49(c)
विष के दाॅंत
1.सेन साहब के पास किस रंग की मोटरकार है?
(a) काला
(b) नीला
( c) उजला
(d) हरा
2.विष के दांत शीर्षक पाठ किस कहानी संग्रह से लिया गया है?
(a) मित्र मिलन
(b) विष के दांत तथा अन्य कहानियां
(c) कुहासा
(d) मौत का नगर
3. वाकिफ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) सभ्यता
(b) घटना
(c) परिचित
(d)क्रर
4. नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष कब बने ?
(a)सन 1958 ई. में
(b)सन 1957 ई. में
(c)सन 1963 ई. में
(d)सन 1959 ई. में
5. आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किसके कविताओं से हुआ?
(a)नलिन विलोचन के कविता से
(b)रामधारी सिंह के कविता से
(c)बद्रीनारायण के कविता से
(d)सुमित्रानंदन पंत के कविता से
6.नलिन विलोचन शर्मा के कहानियों में किसके तत्व समग्रता से उभरकर कल आए:
(a) राजनीतिकता का
(b) मनोवैज्ञानिकता का
(c) सामाजिकता का
(d) इनमें से सभी
7.विष के दांत कहानी वर्ग के अंतर्विरोधों को रोजगार करती है?
(a) निम्न वर्ग का
(b) उच्च वर्ग का
(c) मध्यम वर्ग का
(d) व्यापारी वर्ग का
8. खोखा- खोखी किस भाषा का शब्द है?
(a) तमिल का
(b) भोजपुरी का
(c) बांग्ला का
(d) हिंदी का
9. सेन साहब की कितनी लड़कियां थी?
(a)तीन
(b)छह
(c)पांच
(d)चार
10. शोफर शब्द का अर्थ है:
(a)सभ्यता
(b)संबंध
(c)निर्माता
(d)ड्राइवर
11. ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुंडे चोर डाकू बनते हैं। यह पंक्ति कहानी के किस पत्र ने कही है?
(a)सेन साहब की धर्मपत्नी
(b)गिरधर
(c)सेन साहब
(d)शोफर
12. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई?
(a)12 सितंबर 1961
(b)14 सितंबर 1961
(c)16 सितंबर 1961
(d)18 सितंबर 1961
13. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था?
(a)माता
(b)सेन साहब
(c)खोखा
(d)पिता
14.विश्व के दांत शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन है?
(a) मोहन राकेश
(b) कमलेश्वर
(c) प्रेमचंद
(d) नलिन विलोचन शर्मा
15. गिरधर कौन है?
(a) काशू का पिता
(b) मदन का पिता
(c) रजनी का पिता
(d) शेफाली का पिता
16. सेन साहब की पांचो लड़कियां कैसी थी?
(a) उदंत
(b) नासमझ
(c) मुल्क
(d) सुशील
17. सेन साहब अपने पुत्र खोखा को बनाना चाहते थे:
(a)बिजनेसमैन या इंजीनियर
(b)वकील
(c)प्रोफेसर
(d)डॉक्टर
18. मदन की उम्र क्या थी?
(a)पांच -छह साल
(b)सात-आठ साल
(c)तीन -चार साल
(d)नौ-दस साल
19. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था?
)a)फुटबॉल के खेल में
(b)हॉकी के खेल में
(c)बैडमिंटन के खेल में
(d)लड्डू के खेल में
20. मदन ने काशू के कितने दांत तोड़ डालें?
(a)तीन
(b)एक
(c)दो
(d)चार
21. गिरधरलाल किसकी फैक्टरी में किरानी थी?
(a) मुखर्जी साहब की फैक्टरी में
(b) सिंह साहब की फैक्टरी में
(c) पत्रकार महोदय की फैक्टरी में
(d) सेन साहब की फैक्टरी में
22. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए?
(a) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
(b) मुखर्जी साहब के व्यंग्य से
(c) सिंह साहब के व्यंग्य से
(d) गिरधरलाल के व्यंग्य से
23. मदन किसका पुत्र था?
(a) सेन साहब
(b) गिरधर
(c) शोफर
(d) सिंह साहब
24. ‘विश्व के दांत ‘पाठ की विधा है?
(a) निबंध
(b) व्यक्ति चित्र
(c) कविता
(d) कहानी
25. सेन साहब की कार की कीमत है:
(a) साढ़े सात हजार
(b) साढ़े आठ हजार
(c) साढ़े नौ हजार
(d) साढ़े सात लाख
26. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ?
(a)14 जनवरी 1915
(b)18 फरवरी 1916
(c)22 मार्च 1917
(d)24 अप्रैल 1918
27. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहां हुआ?
(a)गांधीघाट ,पटना
(b)कृष्णाघाट, पटना
(c)बदरघाट ,पटना
(d)रानीघाट ,पटना
28. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था?
(a)पंडित रामावतार शर्मा
(b)पंडित कृष्णावतार शर्मा
(c)पंडित मृत्युंजय शर्मा
(d)पंडित दशावतार शर्मा
29. नलिन विलोचन शर्मा के माता जी का क्या नाम था?
(a)पद्मावती शर्मा
(b)कलावती शर्मा
(c)रत्नावती शर्मा
(d)इंद्रावती शर्मा
30. दृष्टिकोण किनकी रचना है?
(a)रामावतार शर्मा
(b)नलिन विलोचन शर्मा
(c)मोहन राकेश
(d)प्रेमचंद
31. लड़कियां क्या है कठपुतलियां हैं किसे इस बात पर गर्व है?
(a)भाई – बहन को
(b)चाचा – चाचा को
(c)मामा – मामी को
(d)माता-पिता को
32. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था?
(a)राम से
(b)मदन से
(c)खोखा से
(d)इंजीनियर से
33. सेन साहब की आंखों का तारा है:
(a)कार
(b)खोखा
(c)खोखली
(d)उपयुक्त सभी
34. खोखा के दांत किसने तोड़े?
(a)मदन ने
(b)मदन के दोस्त ने
(c)सेन साहब ने
(d)गिरधर ने
35. महल और झोपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते है पर उसी हालत में जब दूसरे झोपड़ीवालों उनकी मदद अपने ही खिलाफ करते हैं । किस पाठ की पंक्ति है?
(a)बहादुर
(b)शिक्षा और संस्कृति
(c)मछली
(d)विष के दांत
36. सीमा, रजनी आलो ,शेफाली आरती पांचों किसकी बहनें थी?
(a)मदन की
(b)खोखा की
(c)लेखक की
(d)सेन साहब की
37. मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूं यह कथन किसका है?
(a)सेन साहब का
(b)मिस्टर सिंह का
(c)गिरधर लाल का
(d)मुकर्जी साहब का
38. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी?
(a)दुत्कार
(b)प्यार
(c)मार
(d)फटकार
39. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल दिया था?
(a) बेटियों के अनुसार
(b) खोखा के अनुसार
(c) मदन के अनुसार
(d) गिरधर के अनुसार
40. सेन साहब के मित्र कौन थे?
(a)डॉक्टर
(b)वकील
(c)पत्रकार
(d)शिक्षक
41. कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया?
(a)कबूतर
(b)हंस
(c)बत्तख
(d)मछली
42. सेन साहब की मोटर कर थी:
(a)स्टीमर उड़
(b)मारुती 800
(c)इंडिया इस्टीमल
(d)डिजाइर मोटर कार
43. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई?
(a) गिरधरलाल को
(b) खोखा को
(c) मदन को
(d) शेफाली को
44. किससे मोटर की चमक- दमक को कोई खतरा नहीं था?
(a)खोखा से
(b)मदन से
(c)पड़ोस के बच्चे से
(d)सेन साहब की पुत्री से
45. गिरधरलाल किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) मध्यम वर्ग
(b) उच्च वर्ग
(c) निम्न वर्ग
(d) निम्न मध्य वर्ग
46. नलिन विलोचन शर्मा का कथ्य , शिल्प तथा भाषा आदि स्तरों पर आग्रही थे:
(a) प्राचीनता के
(b) भक्ति के
(c)नवीनता के
(d) सामाजिक के.
1(a),2(b),3(c),4(d),5(a),6(b),7(c),8(c),9(c),10(d),11(c),12(a),13(d),14(d),15(b),16(d),17(a),18(a),19(d),20(c),21(d),22(a),23(b),24(d),25(a),26(b),27(c),28(a),29(c),30(b),31(d),32(c),33(b),34(a),35(d),36(b),37(a),38(c),39(b),40(c),41(b),42(a),43(a),44(d),45(d),46(c)

9006177686
Chitranjan Kumar
Diuydmlhofdudukiuduohlhdysgn l like knlgfj lily kkfdu jvi
yduckljyyhckpofblobobo hlirucvlblisigvkvivl lvjrudfbl
Kudsy