Class 10 Hindi objective (Bahadur chapter)

Class 10 Hindi objective (Bahadur chapter)
1. यह किसने कहा कि- ग्यारह रुपया साड़ी के खूंट से निकाल कर यहीं चारपाई पर रखे….. पर वे मिल नहीं रहे हैं…….?
(a) लेखक की पत्नी ने
(b) रिश्तेदार की पत्नी
(c) लेखक की मां ने
(d) इनमें से कोई नहीं
2. किसका मन मां से फट गया और वह रातभर जंगल में छिपा रहा?
(a) नरेश
(b) दिवाकर
(c) रौशन
(d) बहादुर
3. बहादुर शीर्षक पाठ के लेखक के बड़े लड़के का नाम क्या था?
(a) सुमित
(b) श्याम
(c) किशोर
(d) नवीन
4. बहादुर शीर्षक पाठ में किसकी कहानी है?
(a) नेपाली गंवई गोरखे की
(b) चौकीदार की
(c) विद्यार्थी की
(d) स्वतंत्रता सेनानी की
5. सूखा पत्ता किस लेखक की रचना है?
(a) नवीन विलोचन शर्मा
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) अमरकांत
(d) बिरजू महाराज
6. अमरकांत जी ने स्वाधीनता संग्राम में कब भाग लिया ?
(a)1943ई०में
(b)1941ई०में
(c)1942ई०में
(d)1939ई०में
7. बीच की दीवार किसकी रचना है:
(a)रामचंद्र शुक्ल का
(b) अमरकांत जी का
(c) बाबू राम सक्सेना का
(d) गुणाकर मुले का
8. नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है:
(a) रुक जाना
(b) भाग जाना
(c) मार देना
(d) मर जाना
9. मां के डर से लड़का रात भर कहां छुपा रहा?
(a) पहाड़ों पर
(b) जंगलों में
(c) पड़ोसी के घर
(d) विद्यालय में
10. मित्र -मिलन शीर्षक कहानी संग्रह किसकी रचना है?
(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) रामविलास शर्मा
(d) अमरकांत
11. लेखक की पत्नी के रिश्तेदार किस दिन आए थे?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
12. बहादुर तुमको अपनी मां की याद आती है ऐसा कौन पूछता है?
(a) निर्मला
(b) किशोर
(c) लेखक
(d) इनमें से कोई नहीं
13. बहादुर शीर्षक कहानी के कहानीकार है:
(a) अमरकांत
(b) राजेंद्र यादव
(c) कमलेश्वर
(d) ज्ञान रंजन
14. बहादुर कितने वर्ष का था?
(a) दस-ग्यारह वर्ष
(b) बारह -तेरह वर्ष
(c) नौ-दस वर्ष
(d)तेरह-चौदह वर्ष
15. बहादुर का पूरा नाम क्या था?
(a) खुश बहादुर
(b) दिल बहादुर
(c) कुल बहादुर
(d) गुल बहादुर
16. निर्मला कौन थी?
(a) कहानीकार की नौकरानी
(b) कहानीकार की बहन
(c) कहानीकार की पत्नी
(d) कहानी कल की मौसी
17. बहादुर कहां से भागकर आया था?
(a) पुणे से
(b) इंदौर से
(c) पटना से
(d) नेपाल से
18. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपया खो गए थे?
(a)11 रुपया
(b)50 रुपया
(c)20 रुपया
(d)100 रुपया
19. कहानीकार के लड़के का नाम था:
(a) किसलय
(b) काशू
(c)केशू
(d) किशोर
20. रुपया खोने का प्रपंच किसने रचा था?
(a) कहानीकार के मित्र ने
(b) कहानीकार के भाई ने
(c) कहानीकार के रिश्तेदार ने
(d) कहानीकार के साले ने
21. बहादुर कौन था?
(a) कहानीकार का चपरासी
(b) पहरेदार
(c) नौकर
(d) फौजी
22. बहादुर कैसी कहानी है?
(a) ऐतिहासिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) सामाजिक
(d) वैज्ञानिक
23. बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था?
(a) गरीबों के कारण
(b) मां की मां के कारण
(c) शहर घूमने के कारण
(d) भ्रमवश
24. बहादुर कहानी के लेखक अमरकांत का जन्म कब हुआ?
(a) 1920 ईस्वी में
(b) 1925 ईस्वी में
(c) 1930 ईस्वी में
(d) 1935 ईस्वी में
25. अमरकांत का जन्म कहां हुआ?
(a) बलिया, उत्तर प्रदेश
(b) छपरा ,बिहार
(c) इलाहाबाद ,उत्तर प्रदेश
(d) खगड़िया, बिहार
26. मौत का नगर किस लेखक की कहानी संग्रह है?
(a) अनामिका
(b) महादेवी वर्मा
(c) डॉ रामविलास शर्मा
(d) अमरकांत
27. अमलकांत को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया?
(a) मौत का नगर
(b) ग्राम सेविका
(c) डिप्टी कलेक्टरी
(d) जिंदगी और जोंक
28. इन्हें किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?
(a) पद्म भूषण
(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(c) भारत रत्न
(d) इनमें से कोई नहीं
29. निर्मला आंखों पर क्या रखकर रोने लगी?
(a) रुमाल
(b) हाथ
(c) आंचल
(d) इनमें से कोई नहीं
30. बहादुर (दिलबहादुर) कहां का रहने वाला था?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) नेपाल
(d) भूटान
31. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए?
(a) पैसे चुराने का
(b) गहने चुराने का
(c) अंगूठी चुराने का
(d) मोती चुराने का
32. बहादुर लेखक को क्या कहकर संबोधित करता था?
(a) मालिक
(b) साहब
(c) बाबूजी
(d) साहब जी
33. बहादुर लेखक की पत्नी निर्मला को किस रूप में देखा था?
(a) देवी के रूप में
(b) बहन के रूप में
(c) भाभी के रूप में
(d) मां के रूप में
34. जहां प्रतिष्ठा नहीं वहां क्या रहना यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई?
(a) किशोर
(b) निर्मला
(c) बहादुर
(d) लेखक
35. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया?
(a) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(b) मां की याद आने के कारण
(c) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घर वालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
(d) उपयुक्त सभी
36. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्ज़ाम लगा था?
(a)10 रुपया
(b)11 रुपया
(c)12 रुपया
(d)13 रुपया
37. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी- भागी किसके पास चली आई?
(a) बहन के पास
(b) मां के पास
(c) नानी के पास
(d) चाचा के पास
38. बहादुर का बाप कहां मारा गया था?
(a) युद्ध में
(b) डकैती में
(c) चोरी में
(d) चरवाही में
39. अमरकांत लिखित कहानी का नाम है:
(a) ईदगाह
(b) ठेस
(c) मछली
(d) बहादुर
40. जिंदगी और जोंक किस लेखक की रचना है?
(a) भीमराव अंबेडकर
(b) गुणाकर मुले
(c) अशोक बाजपेयी
(d) अमरकांत
41. बहादुर को लेकर कौन आया था?
(a) लेखक का भाई
(b) लेखक का साला
(c) लेखक का बहन
(d) लेखक की चाची
42. लेखक अमरकांत ने हाई स्कूल की शिक्षा कहां से प्राप्त की?
(a) बलिया से
(b) छपरा से
(c) आरा से
(d) बक्सर से
43. बहादुर शीर्षक कहानी में किशोर कौन था?
(a) लेखक का पुत्र
(b) लेखक के साले का पुत्र
(c) लेखक के भाई का पुत्र
(d) लेखक का चचेरा भाई
44. सफेद नेकर आधी बांह की सफेद कमीज और भूरे रंग का पुराना जूता कौन पहना था?
(a) बहादुर
(b) लेखक का साला
(c) निर्मला
(d) लेखक की चाची
45. बहादुर सुबह उठकर किस वृक्ष से दातुन तोड़कर लाता था?
(a) नींबू के वृक्ष से
(b) आम के वृक्ष से
(c) नीम के वृक्ष से
(d) बबुल के वृक्ष से
46. पहाड़ी गाने कौन गाता था?
(a) लेखक
(b) निर्मला
(c) बहादुर
(d) निर्मला की पड़ोसन
47. बहादुर से सोने के समय कौन मालिश कराता था?
(a) किशोर
(b) निर्मला
(c) लेखक
(d) काशू
48. किस चीज की सफाई न करने पर किशोर ने बहादुर की पिटाई की?
(a) जूता की
(b) साइकिल की
(c) बेड की
(d) कपड़ा की
49. बहादुर को सूअर का बच्चा किसने कहा?
(a) लेखक
(b) किशोर
(c) निर्मला
(d) पड़ोसन
50. निर्मला ने बहादुर से क्या बनाने के लिए कहा?
(a) रोटी
(b) चावल
(c) दाल
(d) लिट्टी
51. निर्मला के रिश्तेदार किस दिन आए थे?
(a) सोमवार को
(b) रविवार को
(c) मंगलवार को
(d) शनिवार को
52. बाजार से रोहू मछली और देहरादूनी चावल किसके लिए आया था?
(a) रिश्तेदार के लिए
(b) निर्मला के लिए
(c) किशोर के लिए
(d) लेखक के लिए
53. रिश्तेदार ने बहादुर को कितने रुपया इनाम में देने को कहा?
(a) 2 रुपया
(b) 6 रुपया
(c) 3 रुपया
(d) 5 रुपया
54. बहादुर से क्या गिरकर टूट गया था?
(a) आईना
(b) सिलवट
(c) सुराही
(d) बोतल
55. अमरकांत जी की कहानी है:
(a) देश के लोग
(b) कुहासा
(c) मित्र -मिलन
(d) इनमें से सभी
56.वानर सी नमक बार उपन्यास किसकी रचना है?
(a) अंबेडकर
(b) गुणाकार मुले
(c) अमरकांत
(d) अशोक वाजपेयी
1(b),2(d),3(c),4(a),5(c),6(c),7(b),8(b),9(b),10(d),11(a),12(a),13(a),14(b),15(b),16(c),17(d),18(a),19(d),20(c),21(c),22(c),23(b),24(b)25(a),26(d),25(a),26(d),27(c),28(b),29(c),30(c),31(a),32(c),33(d),34(c),35(c),36(b),37(b),38(a),39(d),40(d),41(b),42(a),43(a),44(a),45(c),46(c),47(a),48(b),49(b),50(a),51(b),52(a),53(a),54(b),55(d),56(c)

Leave a Reply

Scroll to Top