Class 10 Sanskrit Objective question answer

Class 10 Sanskrit Objective question answer
पीयूषम् भाग-2
1. मंड्गलम्
1.ऋतस्य पद का अर्थ है:
(a) मुख का
(b) पात्र
(c) सत का
(d) द्वार का
2. सत्यस्य मुखं केन पात्रेण अपिहितम्? सत्य का मुंह किस पात्र से ढका है?
(a) सोने से
(b) तांबा से
(c) चांदी से
(d) लोहा से
3. जीवों के शरीर रूपी में क्या छुपी हुई है?
(a) रक्त
(b) वायु
(c) ज्ञान
(d) आत्मा
4. यथा नंध:स्यन्दमाना: …… पुरुषमुपैति दिव्यम्। पधांश किस उपनिषद का है कल तो?
(a) कठोपनिषद
(b) ईशावास्योपनिषद्
(c) मुण्डकोपनिषद्
(d)श्वेताश्वतरोपनिषद्
5.केन पन्था:विततो देवयान:।-दिव्यांग का मार्ग किससे प्रशस्त है?
(a) धर्म से
(b) पात्र से
(c) सत्य से
(d) आत्मा से
6.अत्येति पद का अर्थ है:
(a) पार कर जाता है।
(b) सुना जाता है।
(c) देखा जाता है।
(d) कार्य किया जाता है।
7. मंडलम् पाठ का प्रथम मंत्र किस उपनिषद से लिया गया है?
(a) कठोपनिषद से
(b) मुंण्डकोपनिषद से
(c) ईशावास्योपनिषद् से
(d)श्वताश्वेतरोपनिषद् से
8. मंड्गलम् पाठ में कैसे मंत्र संकलित हैं?
(a) गधात्मक
(b) पधात्मक
(c) गधात्मक और पधात्मक दोनों
(d) तुलनात्मक पद्य
9. मंगलम पाठस्य रचनाकार: क:अस्ति?
(a) चाणक्य:
(b) भवभूति
(c) महर्षि वेदव्यास:
(d) महर्षि वाल्मीकि:
10. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है?
(a) आत्मा
(b) परमात्मा
(c) साहित्य
(d) इनमें से कोई नहीं
11. उपनिषदे अस्य महिमा प्रधानतया गीयते?
(a)स्वविषयस्य
(b)परपुरुषस्य
(c) देवपुरुषस्य
(d) परमपुरुषस्य
12. मंगलम पाठे कति मन्त्रा: संकलित:सन्ति?
(a)चत्वार
(b)सप्त
(c)पच्
(d)अष्ट
13. सत्यमेव जयते किस उपनिषद का मूल मंत्र है?
(a) ईशावास्योपनिषद्
(b)वृहदारण्यकोपनिषद्
(c) मुण्डकोपनिषद्
(d) कठोपनिषद
14. हिरण्मयेन पात्रेण …….दृष्टये। यह मंत्र किस उपनिषद से उध्दत है?
(a) ईशावास्योपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद
(c) कठोपनिषद
(d)श्वेताश्वेरोपनिषद्
15. मंगलम् पाठ में कुल कितने मंत्र (पध) है?
(a) पांच
(b) तीन
(c) चार
(d)छ:
16. सत्य का मुंह किस पात्र से ढंका हुआ है?
(a) हिरण्यम पात्र से
(b) रजतमय पात्र से
(c)मृण्मय पात्र से
(d)ताम्रमय पात्र से
17. महतो महीयान् क:?
(a) तत्वम्
(b) ब्रह्म:
(c)देव:
(d) राक्षसम्
18.अणो:अणीयान् क:?
(a)तत्वम्
(b)राक्षसम्
(c)देव:
(d)ब्रह्म:
19.किं जयं न प्राप्नोति ? (किसकी विजय नहीं होती है)
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) धर्म
(d) सत्य और औसत दोनों की
20.क:महतो महीयान् अस्ति?
(a) ब्रह्म:
(b) आत्मा
(c) परमात्मा
(d) संसार:
21.किं जयते?
(a) सत्यम्
(b) असत्यम्
(c) क्रोधम्
(d)मोह:
22.स्वर्णमय वर्ण पात्र से किसका मुंह ढका हुआ है?
(a) कलश का
(b) सत्य का
(c) घर का
(d) धर्म का
23.अणोरणीयान्……..महीयान् पधांंश के रिक्त स्थान में कौन सा पद होगा?
(a) महतो
(b) जगतो
(c)जन्तों:
(d)विततो
24. यथा……. स्यन्दमाना: समुद्रे।
(a)विहाय
(b) समुद्रे
(c)नध:
(d)नध
25.तमेव……मृत्युमेति।
(a)विदित्वा
(b) आत्मा
(c) मृत्यु
(d)विदित
26.ब्रम्हण:मुखं केन आच्छादितमस्ति?
(a)पात्रेण
(b)सरोवरे
(c) समुद्रे
(d)तांगे
27.मग्डलम् पाठ कहां से संकलित है?
(a) वेद से
(b) पुराण से
(c) उपनिषद से
(d)वेदाग्ड. से
28.अणोरणीयान् महतो ……महिमानमात्मन:। मंत्र किस उपनिषद सेसंगृहित है?
(a) मुण्डकोपनिषद् से
(b) कठोपनिषद से
(c)श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(d) ईशावास्योपनिषद् से
29. नदियां नाम और रूप को छोड़कर किस में मिलती है?
(a) समुद्र में
(b) मानसरोवर में
(c) तालाब में
(d) झील में
30. महान से भी महान क्या है?
(a) आत्मा
(b) देवता
(c) ऋषि
(d) दानव
31. छोटे से भी छोटा और बड़े से भी बड़ा क्या है?
(a) ईश्वर
(b) शरीर
(c) आत्मा
(d)मन
32. नदियां समुद्र में कैसे मिलती है?
(a) नाम को छोड़कर
(b) रूप को छोड़कर
(c) नाम और रूप के साथ
(d) नाम और रूप को छोड़कर
33. देवमार्ग का विस्तार होता है:
(a) अहिंसा से
(b) सत्य से
(c) परिश्रम से
(d) साधना से
34.वेदाहमेतं पुरुषं….विधते यनाथ।। यह मंत्र किस उपनिषद से लिया गया है?
(a) मुण्डकोपनिषद् से
(b) कठोपनिषद से
(c)श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(d) ईशावास्योपनिषद् से
35.सर्वत्र परपुरुष परमात्मा का किया गया है।
(a) शिकायत
(b) बलिदान
(c) गुणगान
(d) स्थापना
36. आप्तकाम ऋषिगण किसके निकट पहुंचे?
(a) सत्य के
(b) झूठ के
(c) कुटिया के
(d) विद्यालय के
37. कौन अपने नाम रूप से विमुक्त होता है?
(a) साधु
(b) विद्वान
(c) मित्र
(d) मंत्री
38. आत्मा के स्वरूप एवं निवास का वर्णन किस दोहे में किया गया है?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) प्रथम
(d) चतुर्थ
39. सत्य के महत्वोको बतलाया है:
(a) प्रथम दोहे में
(b) द्वितीय दोहे में
(c) तृतीय दोहे में
(d) चतुर्थ दोहे में
40. जीव एआत्मा के बारे में किस दोगे में बताया गया है
(a) प्रथम में.
(b) द्वितीय में
(c) तृतीय में
(d) चतुर्थी में
41 आत्मा मनुष्य की हृदय रूपी…… में अवस्थित है।
(a)छिद
(b)गुफा
(c) मशीन
(d) ब्रह्माण्ड
1(c),2(a),3(d),4(c),5(c),6(c),7(c),8(b),9(c),10(b),11(d),12(c),13(c),14(a),15(a),16(a),17(b),18(d),19(b),20(a),21(a),22(b),23(a),24(c)25(a),26(a),27(c),28(b),29(a),30(a),31(c),32(d),33(b),34(c),35(c),36(a),37(b),38(a),39(c),40(d),41(b)

 

Leave a Reply

Scroll to Top